आम आदमी पार्टी ने किया संगठन विस्तार, बनाए गए संतोष चंद्राकर प्रदेश सचिव एवं शकील खान जिला संगठन मंत्री

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने आज पार्टी का संगठन का विस्तार करते हुए महासमुंद जिले के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष संतोष चंद्राकर को नई जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपा है इसी तरह खल्लारी विधानसभा की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शकील खान को जिले में संगठन मंत्री प्रभार दिया है।
प्रदेश सचिव संतोष चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा पार्टी ने जो आज उन्हें अवसर दिया है उनका पूरा सम्मान करते हुए आगे संगठन को मजबूत बनाने के लिए तन मन धन से पूरा प्रयास करेंगे उन्होंने कहा 11 जनवरी से पूरे छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभाओं के सभी ब्लॉकों में छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा शुरू होने जा रही है जिसकी तैयारी हेतु 8 जनवरी को धमतरी 9 जनवरी को गरियाबंद और 10 जनवरी को जिले की बैठक लिया जाएगा जहां पर तहत पूरे महासमुंद लोकसभा के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव तक लोगों के बीच पहुंचेंगे उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे और उनका हल करने का प्रयास करेंगे साथ ही साथ गांव एवं शहरों में संगठन का विस्तार करेंगे। जिला संगठन मंत्री शकील खान ने कहा आज पूरे छत्तीसगढ़ में जल जंगल जमीन को वर्तमान की भाजपा सरकार बेचने को आतुर है किसानों को आदिवासियों को उनके ही खेत खलिहान और जंगलों से दूर किया जा रहा इस पूरी प्रक्रिया में देश के बड़े-बड़े उद्योगपति और भाजपा के नेता शामिल हैं आदिवासियों एवं किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है वर्तमान के साय सरकार के हाथ में सत्ता की चाबी ही नहीं है सट्टा का संचालन अपने उद्योगपति मित्रों को सुविधा देने के लिए कहीं और से किया जा रहा है,जनता त्रस्त है जनता का कोई काम इस सरकार में नहीं हो पा रही है आम आदमी पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा निकालकर जनता को भाजपा सरकार की असली चेहरा दिखाएगी साथ ही साथ लोगों की समस्याओं का हल नही की स्थिति में पार्टी, जरूरत पड़ने पर जनता के साथ मिलकर आंदोलन भी करेगी ।संतोष चन्द्राकर और सकील खान की नियुक्ति पर भूपेन्द्र चन्द्राकर,संजय यादव,राकेश झाबक, कादिर चौहान, मेघा चन्द्राकर,खिरोद पटेल,संतराम चौहान, आशिक हुसैन, मुरारी प्रधान,मधु यादव, इमरान खान, कैलाश जैन,आशीष वाकड़े,भूषण सिन्हा,पूनाराम निसाद,मीनाक्षी ठाकुर,नीलम ध्रुव,डोंगर सिंह चक्रधारी,भोलाराम निसाद,गौतम नेताम,संतोषी साहू आदि आप कार्यकर्ताओ ने खुशी जाहिर किया है।