भूपेश के राज्यसभा जाने की अटकलें तेज, बेटे चैतन्य के राजनीति में आने पर भी चर्चा
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्यसभा जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। इसी के साथ उनके बेटे चैतन्य बघेल के राजनीति में प्रवेश को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। इस पूरे मामले पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भूपेश बघेल को अग्रिम बधाई तक दे दी।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि भूपेश बघेल को राज्यसभा जाने के लिए पहले से बधाई। उन्होंने कहा कि पहले दोनों राज्यसभा सीटें बाहरी लोगों को दी गई थीं, ऐसे में यदि भूपेश बघेल राज्यसभा जाते हैं तो भाजपा को कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि चैतन्य बघेल के राजनीति में आने पर भी भाजपा को कोई दिक्कत नहीं है। हर व्यक्ति को राजनीति में आने का अधिकार है।
अक्टूबर 2026 में होंगे राज्यसभा चुनाव
गौरतलब है कि अक्टूबर 2026 में छत्तीसगढ़ में राज्यसभा के चुनाव होने हैं। इस दौरान केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम का कार्यकाल समाप्त होगा, जिससे दो सीटें खाली होंगी। मौजूदा विधानसभा समीकरणों को देखें तो इन दो सीटों में से एक सीट भाजपा के खाते में जाने की संभावना जताई जा रही है, जबकि कांग्रेस को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ सकता है।
इन्हीं समीकरणों के चलते राजनीतिक जानकार यह अनुमान लगा रहे हैं कि कांग्रेस अपनी संभावित एकमात्र सीट से भूपेश बघेल को राज्यसभा भेज सकती है। हालांकि अंतिम फैसला कांग्रेस नेतृत्व को ही लेना है।
इस बीच भाजपा नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा पहले भी राज्यसभा में राज्य के बाहर के नेताओं को भेजने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसती रही है। अब यदि भूपेश बघेल को राज्यसभा भेजा जाता है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में इसका क्या असर पड़ता है।