नशे में स्कूल वाहन चालक की लापरवाही, ट्रक से टकराई गाड़ी; कई बच्चे घायल
आरंग क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने स्कूल प्रबंधन और परिवहन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। ग्राम उमरिया स्थित वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल की एक तेज रफ्तार स्कूल गाड़ी ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गाड़ी में सवार कई स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिनमें कुछ को गंभीर चोटें आने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल गाड़ी का चालक और उसका सहयोगी दोनों शराब के नशे में थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नशे की हालत में चालक वाहन को अत्यधिक तेज गति से चला रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। हादसे के वक्त वाहन में महासमुंद और आरंग क्षेत्र के बच्चे सवार थे, जो रोज़ की तरह स्कूल जा रहे थे।
हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही भी सामने आई। घायल बच्चों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के बजाय उन्हें स्कूल परिसर ले जाया गया। इस संवेदनहीन रवैये की जानकारी मिलते ही परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई जा रही है।
घटना ने एक बार फिर स्कूल वाहनों की सुरक्षा, चालकों की जिम्मेदारी और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।