एक ही दिन में कई न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी, CG-MP में हड़कंप

एक ही दिन में कई न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी, CG-MP में हड़कंप

 छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से एक साथ सामने आई बम धमकी की घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। एक ही दिन में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, राजनांदगांव, रायपुर और दुर्ग सहित मध्यप्रदेश के रीवा जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही सभी न्यायालय परिसरों में हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सभी धमकियां ई-मेल के जरिए भेजी गई हैं। धमकी को गंभीरता से लेते हुए संबंधित न्यायालय परिसरों को तत्काल खाली कराया गया। वकीलों, न्यायालय कर्मचारियों और आम नागरिकों का प्रवेश अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के न्यायालयों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।

रायपुर में पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर सघन जांच में जुटे हैं। वहीं बिलासपुर जिला न्यायालय में एहतियातन चौकसी बढ़ा दी गई है। कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बीडीएस और डॉग स्क्वॉड भी जांच में शामिल हैं। दुर्ग न्यायालय में भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है, जहां सीआरपीएफ और पुलिस के जवान हर व्यक्ति की सघन जांच कर रहे हैं।

मामले की गहन जांच जारी
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल तमिलनाडु के एक यूनियन से जुड़े बताए जा रहे हैं। सभी एनआईसी मेल आईडी पर ये संदेश भेजे गए हैं, जिनमें कुछ तस्वीरें भी संलग्न हैं। मामले की तकनीकी और आपराधिक जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व की संलिप्तता सामने आने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल सभी न्यायालयों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।