राष्ट्रीय मतदाता दिवसः दंतेश्वरी PG गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को दिलाई शपथ…

राष्ट्रीय मतदाता दिवसः दंतेश्वरी PG गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को दिलाई शपथ…

शासकीय दंतेश्वरी पी जी महिला महाविद्यालय, जगदलपुर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बस्तर एवं दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव, कुलपति शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर, विशेष अतिथि दरबारी राम ठाकुर संयुक्त कलेक्टर, जिला बस्तर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अभिषेक वाजपेयी, विश्वविद्यालय में मानव विज्ञान के प्राध्यापक डॉ आनंद मूर्ति मिश्रा, तोकापाल के एसडीएम संजय विश्वकर्मा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य बबीता दीवान   उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के स्मृति चिन्ह पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्रा सुनीता नाग, लोकेश्वरी पात्रा एवं समूह द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी शरत चंद्र गौड़ ने स्वागत उद्बोधन में स्वीप गतिविधि, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का ऐतिहासिक परिदृश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में निर्वाचन आयोग की सराहनीय कार्य, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का औचित्य और भारत के मतदाताओं तथा उनकी भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भूमिका पर विस्तार से अपनी बात रखी। साथ ही शपथ भी दिलवाई।

इसके बाद डॉक्टर वाजपेयी तथा संजय विश्वकर्मा का उद्बोधन हुआ। इस कार्यक्रम में महा विद्यालय के मानव विज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ. श्यामा चरण को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु बेस्ट प्रोफेसर नोडल ऑफिसर से पुरस्कृत किया गया। साथ ही महाविद्यालय की स्वीप कैंपस एंबेसडर कुमारी आयुषी जायसवाल, अन्य कैंपस एंबेसडर एवं विभिन्न संस्थाओं के नोडल ऑफिसर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। महाविद्यालय के मानवविज्ञान के सहा. प्राध्या. भुवनेश्वर कुमार ध्रुव के निर्देशन में छात्राओं ने स्वीप गतिविधि हेतु एक लघु फिल्म बनाया जिसके लिए पूरे टीम को स्मृति चिन्ह द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रा कु. घृतिका निषाद एवं समूह द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। बीएससी अंतिम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र भूमिका पटेल एवं समूह द्वारा मनमोहक लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। बीए प्रथम वर्ष की कुमारी दक्षिता राठौर एवं आकृति कतलाने नथिंग लाइक वोटिंग आई वॉन्ट फॉर श्योर थीम पर भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में दोपहर 1ः00 बजे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी में भारत हूँ गीत का प्रसारण किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत महा विद्यालय में आयोजित हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं रंगोली, पोस्टर मेकिंग, गांव में नारा लेखन प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रियांजलि पटेल बीकॉम अंतिम, पायल नाग बीएससी अंतिम, रेणुका साहू बीएससी प्रथम वर्ष पोस्टर मेकिंग में काजल निषाद बीएससी द्वितीय, नेसिका साहू बीएससी द्वितीय करिश्मा लश्करी बीए अंतिम तथा नारा लेखन में सामवती बेक बीएससी प्रथम दक्षिता राठौर बीए प्रथम प्रियांजलि पटेल बीकॉम अंतिम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बबीता दीवान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन महाविद्यालय की सहा. प्राध्या. (गणित) श्रीमती मनीषा नायडू द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन शाखा के अधिकारी- कर्मचारी विशेषकर डॉ आशीष दीवान नीता ठाकुर, शिवभान सिंह, दिलीप चौरसिया  एवं अन्य कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।