थाना परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियां जलकर खाक

थाना परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियां जलकर खाक

कांकेर। कोतवाली थाना परिसर में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे वहां खड़ी जब्त गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले जब्त वाहनों में लगी और तेजी से फैल गई. देखते ही देखते कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं.