ईदगाह भाठा मैदान पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, मुस्लिम समाज के लोगों और प्रदेशवासियों को दी ईद की बधाई

ईदगाह भाठा मैदान पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, मुस्लिम समाज के लोगों और प्रदेशवासियों को दी ईद की बधाई

आज देशभर में ईद मनाई जा रही है। देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी आज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर के ईदगाह भाठा मैदान में हजारों की संख्या में लोग नमाज बढ़ने के लिए पहुंचे। यहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की।

 नमाज अदा करने वाले लोगों की ख़ुशी उस वक्त दुगुनी हो गई जब प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल खुद ईदगाह भाठा मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने नमाज पढ़ने आए मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की और सभी लोगों को ईद की बधाई दी।

 सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट के माध्यम से प्रदेशवासियों को भी ईद की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि आपसी भाई-चारे, सौहार्द्र और अमन के त्यौहार ‘ईद-उल-फितर’ की प्रदेशवासियों को मुबारकबाद। यह त्यौहार ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर परस्पर प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ाने का पैगाम देता है। हम सब इस अवसर पर प्रदेश की तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन की दुआ करते हैं।