हॉस्टल में तीसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध जीव के काटने से मौत, वार्डन और मंडल संयोजक पद से हटाए गए

हॉस्टल में तीसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध जीव के काटने से मौत, वार्डन और मंडल संयोजक पद से हटाए गए

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां जहरीले जीव के काटने से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम की है और मृतक छात्र की पहचान विजय कुमार सिंह (10 वर्ष), पिता हीरालाल सिंह, निवासी ग्राम पचवाल के रूप में हुई है।विजय कुमार सिंह बलक छात्रावास ग्राम झारा में रहकर अध्ययन कर रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम लगभग 5 बजे उसे किसी जहरीले जीव ने पैर में काट लिया। प्रथम दृष्टया आशंका सांप काटने की जताई जा रही है। काटे जाने के काफी समय बाद छात्र को सनवाल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के समय छात्रावास वार्डन मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे उपचार में देरी हुई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त समीक्षा जायसवाल ने जानकारी दी कि छात्रावास अधीक्षक को पद से हटा दिया गया है और उसके निलंबन की सिफारिश जेडी को की गई है। साथ ही मंडल संयोजक को भी पद से हटाया गया है। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली, वे अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अपने बेटे को मृत अवस्था में पाया। घटना के बाद छात्रावास में दहशत और शोक का माहौल है।