"मृगनयनी" प्रदर्शनी एवं सावन उत्सव का भव्य आयोजन - 19 एवं 20 जुलाई को सिंधु भवन, रायपुर में

"मृगनयनी" प्रदर्शनी एवं सावन उत्सव का भव्य आयोजन - 19 एवं 20 जुलाई को सिंधु भवन, रायपुर में

रायपुर जिला महिला अग्रवाल संगठन द्वारा दिनांक 19 एवं 20 जुलाई को एक भव्य "मृगनयनी" प्रदर्शनी एवं सावन उत्सव का आयोजन सिंधु भवन, बी.टी.आई. ग्राउंड के पास, शंकर नगर, रायपुर में किया गया। यह आयोजन नारी शक्ति, स्वरोजगार, परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित था।

इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती प्रियंका अग्रवाल (अध्यक्षा) ने की। संगठन की संरक्षिका श्रीमती अनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्षा श्रीमती संतोष दिनोदिया, तथा कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती सीता अग्रवाल के सशक्त नेतृत्व और संगठन की सभी महिलाओं के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल और यादगार रहा।

"मृगनयनी" प्रदर्शनी में स्थानीय महिला उद्यमियों द्वारा हस्तशिल्प, परिधान, गृह सज्जा, सौंदर्य प्रसाधन, पारंपरिक खानपान एवं घरेलू उत्पादों की शानदार प्रस्तुति की गई। इस प्रदर्शनी ने महिला उद्यमिता को एक नया मंच प्रदान किया, जहाँ उन्हें अपने उत्पादों को आमजन के समक्ष लाने और बिक्री के अवसर प्राप्त हुए।

साथ ही, "सावन उत्सव" के अंतर्गत पारंपरिक  राखी एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और महिलाओं के लिए मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें सभी उपस्थित महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन स्थल को हरियाली थीम एवं पारंपरिक सजावट से सजाया गया था, जो सावन के उल्लास को और भी जीवंत बना रहा था।

इस दो दिवसीय उत्सव में रायपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया।

यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, कला, संस्कृति एवं सामाजिक समरसता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना, जिसमें महिलाओं ने अपनी रचनात्मकता, संगठनात्मक क्षमता और सहयोग भावना का परिचय दिया।डॉ. नेहा अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी, द्वार दी गई