मुठभेड़ में मारा गया 90 लाख का इनामी नक्सली

मुठभेड़ में मारा गया 90 लाख का इनामी नक्सली

नक्सल उन्मूलन अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार शाम मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के रेतेगांव कारेकट्टा पहाड़ में डीआरजी जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य और आरकेबी डिवीजन कमेटी का संस्थापक विजय रेड्डी मारा गया। रेड्डी पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख, आंध्र प्रदेश में 20 लाख, तेलंगाना में 20 लाख और महाराष्ट्र में 25 लाख। कुल 90 लाख रुपए का इनाम घोषित था। विजय रेड्डी की पत्नी रूपी उर्फ माधवी रेड्डी, माड क्षेत्र के मेडकी एलोएस कमांडर का फोटो विजय रेड्डी की जेब से मिला है।