1xBet: ED ने युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और सोनू सूद को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच तेज करते हुए पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और अभिनेता सोनू सूद को पूछताछ के लिए तलब किया है। यह केस विवादित ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़ा है।
क्या है मामला?
ED का कहना है कि कई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स करोड़ों रुपये की ठगी और टैक्स चोरी में शामिल हैं। इन ऐप्स के जरिए बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका है। जांच एजेंसी उन क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों की भूमिका खंगाल रही है जिन्होंने ऐसे प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया है।
पूछताछ का शेड्यूल
रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को, युवराज सिंह को 23 सितंबर को और सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इनके बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज होंगे।
बड़े नामों की एंट्री
इससे पहले ED सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ कर चुकी है। अब युवराज, उथप्पा और सोनू सूद का नाम जुड़ने से केस और हाईप्रोफाइल हो गया है।
फिल्मी सितारे भी रडार पर
इस जांच में अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और अभिनेता अंकुश हाजरा पहले ही बयान दर्ज करा चुके हैं। वहीं, 1xBet की इंडिया ब्रांड एंबेसडर उर्वशी रौतेला को भी नोटिस भेजा गया है, लेकिन वह अब तक पेश नहीं हुई हैं।
भारत में ऑनलाइन बेटिंग का जाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में ऑनलाइन बेटिंग बाजार का आकार 100 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है और करीब 22 करोड़ लोग ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। सरकार 2022 से जून 2025 तक 1,524 अवैध प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर चुकी है।