बिजली की लचर व्यवस्था और लापरवाही को लेकर आप ने किया विद्युत आफिस का घेराव -संतोष चन्द्राकर

महासमुन्द जिले मे विद्युत सप्लाई की लचर व्यवस्था एवं लापरवाही को लेकर आम आदमी के कार्यकर्ताओ ने आज महासमुन्द जिले के A C कार्यालय का घेराव कर मौके मे उपस्थित D अशोक नायक को आड़े हाथो लेते हुए लोक सभा अध्यक्ष संतोष चन्द्राकर ने सवाल किया

बिजली की लचर व्यवस्था और लापरवाही को लेकर आप ने किया विद्युत आफिस का घेराव -संतोष चन्द्राकर

महासमुंद : महासमुन्द जिले मे विद्युत सप्लाई की लचर व्यवस्था एवं लापरवाही को लेकर आम आदमी के कार्यकर्ताओ ने आज महासमुन्द जिले के A C कार्यालय का घेराव कर मौके मे उपस्थित D अशोक नायक को आड़े हाथो लेते हुए लोक सभा अध्यक्ष संतोष चन्द्राकर ने सवाल किया जब छ ग राज्य विद्युत के मामले मे सर प्लस राज्य है तो गावों मे अघोषित विद्युत कटौती क्यों?लो वोल्टेज की समस्या से अधिकतर ग्राम वाशी जूझ रहे है, परमानेंट कनेक्शन के नाम से किसानो को लॉलीपॉप क्यों दिखाया जा रहा है?

आज सरकार को 5 साल होने जा रही है किसानो के अस्थाई कनेक्शन को पैसा पटाने के बाद भी स्थाई क्यों नहीं किया जा रहा है।

   जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने आरोप लगाते हुए कहा थोड़े से हवा पानी मे शहर की विधुत व्यवस्था चरमरा जाती है,बिजली आफिस फोन लगाने पर न कर्मचारी फोन उठाता है और न अधिकारी, शहर के किसी भी ट्रांसफार्मर मे सर्किट नहीं है सभी जगह खुले तार लटक रहे है यही हाल गावों का है जिसकी परिणीति यह हुआ कि ग्राम बम्हनी के किसान ईश्वर यादव की दुधारू गाय, तालाब के पानी मे करेंट आने की वजह से हादसे का शिकार हो गई जिसका मुआवजा आज 6 माह बीत जाने के बाद भी किसान को नहीं मिला है।

      प्रदेश सह सचिव अभिषेक जैन ने आरोप लगाते हुए कहा विद्युत विभाग घरों मे मीटर रीडिंग लेने के बाद बिल पटाने के अंतिम तारीख से एक दिन पहले जानबूझ कर बिजली के बिल को ऑनलाइन करती है, जिसके कारण लोंगो को बेवजह का सरचार्ज भरना पड़ता है और विभाग के खाते मे मुफ्त लाखो रुपया जमा हो जाता है।

     आम आदमी पार्टी ने आज मौखिक चेतावनी देते इन समस्याओ का तत्काल निराकरण करने को कहा है,अन्यथा आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिल कर इसके खिलाफ वृहद आंदोलन करेंगी,जिस पर D ने समस्याओ का बहुत जल्द निराकरण की बात कही है।

     आज के घेराव कार्यक्रम मे आम आदमी पार्टी के भूपेन्द्र चन्द्राकर, अभिषेक जैन, संतोष चन्द्राकर, संजय यादव, खिरोद पटेल, सकील खान, सेवाराम साहू, कादिर चौहान,राकेश झाबक,रामदयाल पटेल, विकास कुमार, मुकेश कुर्रे,पूनाराम निषाद,राजेश यादव, रामदास निषाद, मुनुदाऊ सागर,मधु यादव आदि आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।