ओपन चैलेंज ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले के बाद पेनाल्टी शूट में फाइनल जीतने में बहालजोर 4 गोल से जीत हासिल करने में रही कामयाब, कुल 32 टीम रहा शामिल ।

ओपन चैलेंज ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता फाइनल  मुकाबले के बाद पेनाल्टी शूट में फाइनल जीतने में बहालजोर 4 गोल से जीत हासिल करने में रही कामयाब,  कुल 32 टीम रहा शामिल ।

जशपुर :- ओपन चैलेंज ट्राफी  फुटबाल प्रतियोगिता बागबहार के तत्वाधान में बागबहार में आयोजित ओपन चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हुआ इस फ़ाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में  अध्यक्षता यूडी मिज  विधायक कुनकुरी एवं संसदीय सचिव छ ग शासन  मनोज सागर यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस उपस्थित रहे.
इस फुटबाल टूर्नामेंट के विजेता टीम क़ो शील्ड एवं 51000, एवं उप विजेता क़ो शील्ड 25000 का पुरस्कार दिया। 
ज्ञात हो कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 32 टीम भाग ली जिसमे माकरचुवा-बहालजोर में फाइनल मैच का मुकाबला हुआ जिसमे 4-2 गोल मार कर बहालजोर जीत हासिल करने में कामयाब रहे । उदघाटन के शुरुआत में अतिथिगण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया जिसके खेल की शुरुआत हुई ।
फुटबाल टूर्नामेंट के अध्यक्ष जगरनाथ गुप्ता ने कहा कि सरदार बोध सिंह स्टेडियम में वर्ष - 1990 से प्रतिवर्ष फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता आ रहा है  श्री गुप्ता ने बताया कि यहां फुटबाल मैच का आयोजन रामकुमार सिंह विधायक पत्थलगांव के द्वारा वर्ष 1990 में 200 रुपया के पुरस्कार से सुरुआत की थी । जो आज भी प्रतिवर्ष  फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है ।   
 जिसमे विशेष रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष कोतबा वीरेंद्र एक्का , संजय शर्मा कांग्रेस सदस्य ,श्रीमती आरती सिंह जिला पंचायत सदस्य,कुविन्दर सिंह जिला  कांग्रेस महामंत्री , महेन्द्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष , सुश्री रत्ना पैंकरा जिला पंचायत सदस्य , वरिष्ठ नागरिक राजू शर्मा,अल्फसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला अध्यक्ष इफ्तकार हसन ,राजू प्रजापति,पंकज गुप्ता,देवसिंह,रवि शर्मा पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ,पुरन वर्मा , वर्तमान अध्यक्ष युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गणेश साय पैंकरा ,पूनम पैंकरा सहित सैंकड़ो कांग्रेस सदस्य हजारो ग्रामीण एवं फुटबाल प्रेमी मौजूद रहे ।