धरसींवा साक्षरता अधिकारी लोकेश को हमारे नायक के लिए रायपुर संभाग का प्रभार

धरसींवा साक्षरता अधिकारी लोकेश को हमारे नायक के लिए रायपुर संभाग का प्रभार

राज्य परियोजना कार्यालय , समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य में संचालित “पढई तुंहर दुआर “ योजना के अंतर्गत संचालित वेबसाइट सीजीस्कूल डॉट इन में शिक्षकों व छात्रों के मध्य सबसे लोकप्रिय कालम  हमारे नायक के लिए रायपुर संभाग की जवाबदारी रायपुर जिले के शिक्षक लोकेश कुमार वर्मा को सौपने के सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है | रायपुर विकासखंड धरसींवा के साक्षरता अभियान के नोडल अधिकारी लोकेश कुमार वर्मा 2020 से हमारे नायक कालम के राज्य स्तरीय ब्लॉग लेखक के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए 47 नवाचारी शिक्षकों व उत्कृष्ट छात्रों का ब्लॉग लिख चुके है | हमारे नायक की लोकप्रियता बढती जा रही है | छत्तीसगढ़ के शिक्षकों व छात्रों को अपने द्वारा किये जा रहे कार्यों को लोगों के सामने लाने का ये बहुत अच्छा प्लेटफार्म है | जिसमे सभी के कार्य सामने आ रहे है  और बेहतर कार्य के बदौलत हमारे नायक के रूप में चयनित हो रहे है | 
           विगत 2020 से कोरोना संक्रमण काल के चलते सभी विद्यालय बंद है , जिसके कारण शिक्षकों के द्वारा नित नवाचार के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े रखा है | उसी कार्यों को पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे नायक कालम के माध्यम से प्रकाशित व प्रसारित किया जाता है | वर्तमान में प्रदेश में हमारे नायक कालम  “पढई तुंहर दुआर “ योजना का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम बन गया है  और आगे भी इसे सफल बनाने के लिए संभाग समन्वयक की एक टीम बनाकर डॉ. एम.सुधीश के कुशल मार्गदर्शन व राज्य स्तरीय ब्लॉग टीम लीडर गौतम शर्मा के नेतृत्त्व में हमारे नायक को और सुचारू रूप से क्रियान्वयित करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के  5 संभागों में कुशल संभाग समन्वयकों की नियुक्ति की गई है | जिसमे लोकेश कुमार वर्मा को रायपुर संभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है | वे पहले से रायपुर जिले का काम देख रहे थे | अब वे रायपुर के साथ-साथ धमतरी,महासमुंद,गरियाबंद व बलौदा बाज़ार – भाटापारा जिले का काम भी देखेंगे | जिले के लेखकों द्वारा भेजे गए कहानियों में सबसे अच्छी कहानी को चयनित करने,उसमें आवश्यक सुधार कर राज्य कार्यालय को भेजेंगे ताकि बेहतर कहानी हमारे नायक में जगह बना सकें | लोकेश कुमार वर्मा को उक्त दायित्व अपने मूल दायित्व के साथ निभाना होगा |