गुजरात ने दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले दिए, इनसे देश को बचाना है: भूपेश बघेल
जयपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि देश को बचाना है तो आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हराना है. तभी महंगाई, गरीबी दूर हो सकती है. बघेल ने कहा कि यदि चुनावों में कांग्रेस सरकार जीतती है तो पेट्रोल-डीजल के दाम यूपीए की सरकार में मिलने वाले दाम हो जाएंगे.
राजस्थान से कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ महारैली का आगाज किया है. इस महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी शामिल हुई. इस महारैली में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. भूपेश बघेल ने कहा कि गुजरात के चार लोगों से देश को बचाना है.
'उपचुनाव में जनता ने दिखाया ट्रेलर'
जयपुर में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ महारैली कर रही है. रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. रैली में भूपेश बघेल ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए उपचुनावों में जनता ने बीजेपी को उसका चेहरा दिखा दिया. महंगाई के खिलाफ जनता ने मतदान किया और इस करारी हार के बाद दूसरे ही दिन केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम कर कर दिया. जनता के ट्रेलर से ही केंद्र ने दाम कर दिए.
' पांच राज्यों में बीजेपी को हराना है'
राहुल गांधी ने बार-बार चेताया कि नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आएगा. बल्कि देश की अर्थव्यवस्था खराब हो जाएगी. जीएसटी से देश का व्यापार बर्बाद हो जाएगा. कोरोना के दौरान भी राहुल गांधी ने देश को चेताया था लेकिन मोदी जी नमस्ते ट्रंप कर रहे थे. जिसका खामियाजा लाखों लोगों को उठाना पड़ा.