छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मची अफरातफरी, घर छोड़कर सड़कों पर आए लोग

छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मची अफरातफरी, घर छोड़कर सड़कों पर आए लोग

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जिले के कई इलाकों में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि भूकंप का केंद्र कहां और तिव्रता कितनी थी। वहीं, भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए।

गौरेला पेंड्रा मरवाही के कई इलाकों में सुबह 9:09 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके अफरातफरी मच गई। हालांकि अभी इस घटना से किसी के हताहत होने से नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही के पास 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. वहीं भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ के रायपुर से 179 किलोमीटर दूर कोरबा जिला का पसान था. भूकंप सुबह 09 बजकर 09 मिनट पर सतह से 05 किलोमीटर की गहराई में आया. भूकंप के झटके पेंड्रा मरवाही के केवची, पसान, और कोरबा जिले की पसान में महसूस किए गए

सुबह अचानक धरती हिलने से लोगों को पहले तो समझ में नहीं आया, लेकिन जब समझ में आया तो लोग घर से बाहर निकल आये.लोगों का कहना है कि घर के भीतर मामूली हलचल महसूस की गई, जबकि खुले आंगन और मैदान में भूकंप के झटके का एहसास नहीं हुआ. हालांकि हमलोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए थे.

 ज्ञात हो कि पेंड्रा से जबलपुर का इलाका जो नर्मदा क्षेत्र कहलाता है. यहां समय-समय पर भूकंप के झटके आते रहे हैं. लेकिन अब तक के आए भूकंप में कोई बड़ी दुर्घटना देखने को नहीं मिली है.