कोरोना से बचाव के लिए क्या करें, आयुष मंत्रालय ने सभी के लिए जारी की अहम गाइडलाइन

कोरोना से बचाव के लिए क्या करें, आयुष मंत्रालय ने सभी के लिए जारी की अहम गाइडलाइन कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आयुष मंत्रालय ने नए और अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

कोरोना से बचाव के लिए क्या करें, आयुष मंत्रालय ने सभी के लिए जारी की अहम गाइडलाइन

Corona: कोरोना से बचाव के लिए क्या करें, आयुष मंत्रालय ने सभी के लिए जारी की अहम गाइडलाइन
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आयुष मंत्रालय ने नए और अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस गाइडलाइन में कोरोना वायरस से बचाव और इलाज की जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं क्या है आयुष मंत्रालय की नई गाइडलाइन...

कोरोना की रोकथाम के लिए जीवन सुरक्षा किट-

- प्रतिदिन 6 ग्राम चव्हाणप्राश
- आयुष काढ़ा (अर्क)
- संशमणि वाटिक
-अणु तेल
कोरोना से पहले आप इन 2 दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं -

- गुडुची 500 मिलीग्राम दिन में दो बार
- अश्वगंधा 500 मिलीग्राम दिन में दो बार

रणनीतियां 
- आयुष 64 - बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षणों वाले मरीजों के लिए भी यह दवा फायदेमंद है।
- कबासुर कुदिनीर औषधि - पानी में उबालकर 5 ग्राम दिन में 2 बार ले सकते हैं।

होम्योपैथी रोकथाम -
होम्योपैथी की रोकथाम के लिए आप आर्सेनिक एल्ब्यूमिन ले सकते हैं। गौरतलब है कि आयुष मंत्रालय ने 139 अध्ययनों के आधार पर कोरोना को लेकर इलाज की यह नई एडवाइजरी जारी की है। आयुष मंत्रालय का कहना है कि इम्युनिटी अच्छी होगी तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई आसान होगी।

कोरोना को लेकर नियमों का पालन करें-
आयुष मंत्रालय ने मास्क के उचित उपयोग, हाथों की उचित स्वच्छता, शारीरिक और सामाजिक दूरी का पालन, कोरोना टीकाकरण, स्वस्थ आहार, अच्छी प्रतिरक्षा और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी कहा है।