बस्तर साँसद दीपक बैज घोटपाल करसाढ मेले में हुवे शामिल ◾मेले में शामिल साँसद बैज का ग्रामवासियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत

मेले का आयोजन से बना रहता है समाजिक समरसता वं भाईचारा

बस्तर साँसद दीपक बैज घोटपाल करसाढ मेले में हुवे शामिल  ◾मेले में शामिल साँसद बैज का ग्रामवासियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत

आज अपने एकदिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान बस्तर साँसद दीपक बैज घोटपाल करसाढ में होने वाले प्रसिद्ध मेले में शामिल हुवे जहां बस्तर के लोकप्रिय साँसद श्री दीपक बैज का ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर साँसद बैज ने घोटपाल करसाढ के मेले का जायजा लिया साथ ही मौजूद जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया।

इस अवसर पर साँसद दीपक बैज ने पूजा में अपनी सहभागिता निभाते हुए पारम्परिक ढंग से मेला में आये देवी-देवताओं की पूजा की और जिले में शांति,विकास और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।साँसद बैज ने आगे कहा..मेले का आयोजन से समाजिक समरसता वं भाईचारा हमेशा कायम रहता है  साथ ही इस मेले से नीरसता पूर्णतःखत्म होती है एवं ऊर्जा का वातावरण बना रहता है।लोग मेले में शामिल होकर आपसी मतभेद को भुला देते हैं।साथ ही साँसद बैज ने ग्रामवासियों से मेले को शांतिपूर्ण तरीके व कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाने की अपील भी की

    इस अवसर पर मुख्य रूप से दंतेवाड़ा जिले कि विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा,दंतेवाड़ा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अवधेश गौतम, शकील रिज़वी,गीदम सांसद प्रतिनिधि प्रवीण राणा,दंतेवाड़ा सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमल सलाम,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अजय उईके एवं समस्त जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।