असामाजिक तत्वों ने बाइक और स्कूटी में लगाई आग, अपराध दर्ज

असामाजिक तत्वों ने बाइक और स्कूटी में लगाई आग, अपराध दर्ज

भिलाई। भिलाई-3 क्षेत्र में बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आंगनबाड़ी भवन की बाउंड्री के भीतर खड़ी मोटर सायकल और स्कूटी में आग लगा दी। अलसुबह आग में जल रही गाड़ियों को देख लोगों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बाइक और स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। सूचना पर पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 435 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुरानी भिलाई थाना एएसआई सुभाष कुमार ने बताया कि डाक बंगला स्कूल के समीप निवासी धन्नू नाग (44 वर्ष) ने गुरूवार की रात्रि पौने 10 बजे अपनी मोटर सायकल हीरो होण्डा ग्लैमर क्रमांक सीजी 07 एलएन 0839 और निराकार नाग की स्कूटी ड्यूट क्रमांक सीजी 07 बीजे 3645 को डाक बंगला स्कूल के पास बने आंगन बाड़ी भवन के बाउण्ड्री के अंदर खड़ी किया था। रात्रि 12 बजे तक गाड़ियां सही सलामत थीं। कल सुबह 4 बजे मोहल्ले के ही अंगनू ठाकुर ने उनके घर आकर बताया कि उनकी गाड़ी में कोई आग लगा दिया है, जल रही हैं। धन्नू और उनके बड़े भाई निराकार नाग दोनों वहां जाकर देखे तो गाड़ियां जल रहीं थी। दोनों ने फौरन आग बुझाने का प्रयास किया मगर तब तक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकीं थीं। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।