विद्यार्थी से कचरा साफ करवाने वाले शिक्षक पर होगी कार्यवाही
बालोद। गुरुर विकासखंड के चिटौद प्राथमिक शाला में स्कूली बच्चों से कचरा उठवाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.जिसमें बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में कचरा उठाते दिख रहे हैं.इस वीडियो के सामने आने के बाद जब जिम्मेदारों से सवाल पूछे गए तो स्कूल प्रबंधन ने इसके लिए अटैच टीचर को जिम्मेदार माना.वहीं बीईओ और डीईओ ने कार्रवाई की बात कही है. इस वीडियो में बच्चे स्कूल प्रांगण के अंदर से कचरा लाकर डस्टबिन में खाली करते दिख रहे हैं.इस दौरान बच्चों के साथ ना तो स्कूल के शिक्षक हैं और ना ही प्यून.जिस जगह पर कचरा खाली कराया जा रहा है.वहां काफी गंदगी है.इसके बाद भी बच्चों को उस जगह में भेजा गया.बारिश के समय ऐसे जगहों पर जंगली जीव जंतु भी होते हैं.ऐसे में कोई हादसा होता तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती.वहीं जिला शिक्षाधिकारी ने मामले में जांच की बात कही है.