भूपेश सरकार से जनता त्रस्त इस भ्रष्ट भूपेश सरकार को उखाड़ फेकने जनता मन बना चुकी है-नवीन पटेल
विधानसभा सभा खल्लारी, भाजपा
मण्डल कोमाखान के शक्ति केन्द्र नर्रा के मतदान केन्द्र बिन्द्रावन मे लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। लाभार्थी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नवीन पटेल पूर्व अध्यक्ष भाजपा मण्डल कोमाखान थे। लाभार्थी कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमूलचंद साहू पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर छत्तीसगढ़ के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक रखकर लाभार्थियों को सम्बोधित किया। मुख्य वक्ता नवीन पटेल ने श्रीनरेन्द्र मोदी सरकार के उपलब्धियों गिनाते हुए जमकर सराहना किया। श्रीनरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे भारत विश्व पटल मे एक सशक्त राष्ट्र की ख्याति पाई है। प्रधानमंत्री आवास ,किसान सम्मान निधि,आयुष्मान योजना,उज्जला योजना, स्वच्छ भारत मिशन,जनधन योजना, हर घर नल जल योजना, जन औषधि केन्द्र,मुफ्त चावल योजना,स्वच्छ भारत मिशन, कोरोना से बचाव हेतु मुफ्त टीकाकरण जैसे जन कल्याणकारी योजनाओं की सारगर्भित चर्चा किया। उसी तरह डाँ.रमनसिंह के नेतृत्व मे पंद्रह सालो मे छत्तीसगढ़ की जनता के बेहतरी लिए किये गये चौतरफा विकास कार्यों को गिनाते हुए छत्तीसगढ़ के विकास मे महत्वपूर्ण अभूतपूर्व योगदान की सराहना किया। श्रीपटेल ने भूपेश सरकार के पांच साल बीतने जा रहे कार्यकाल को पूर्णतः असफल व जनविरोधी करार देते हुए जमकर प्रहार किया।भूपेश सरकार ने भौरा, बांटी,गेड़ी,बासी व गौठान के नाम पर जनता को केवल ठगने का ही काम किया है। शराबबंदी के नाम पर महिलाओं को,रोजगार व बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को,पेंशन बढ़ोत्तरी के नाम पर निराश्रितों,वृद्धजनों को, वेतनवृद्धि के नाम पर कर्मचारियों को, किसानों व सर्वहारा वर्ग को जबरन गोबर खरीदी,धान खरीदी मे बारदाने की कमी,गिदावरी कटौती,सिंचाई सुविधा व स्थाई कनेक्शन देने मे असमर्थ,बिजली बिल हाफ के नाम पर विद्युत कटौती व लो वोल्टेज करके ठगा। शिक्षकों की कमी से स्कूलों मे तालाबंदी ,स्वास्थ्य सुविधाओं के लचर व्यवस्था से अस्पताल बेहाल, गड्ढों के कारण मार्गों का खस्ताहाल के चलते, जबरदस्त जन नाराजगी व आक्रोश है। लुट खसोट, कमीशन खोरी व भ्रष्टाचार मे आकण्ठ डुबी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का मन छत्तीसगढ़ की जनता बना चुकी है।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे शक्ति केन्द्र संयोजक सुकेश नागपुरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम संचालन व आभार सरपंच ग्राम पंचायत बिंद्रावन एवं पूर्व अध्यक्ष किसान मोर्चा मण्डल कोमाखान लुभेश्वर पाड़े ने किया।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उधोराम पाड़े,मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा गुलशन कुमार, घनश्याम पाड़े,पतिराम साहू आदि कार्यकर्ता ,लाभार्थी भारी संख्या मे मौजूद थे।