पचरी में जोन स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

पचरी में जोन स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया खेल प्रतियोगिता ग्राम पचरी में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
जिसमे जोन अंतर्गत आने वाले सभी गांव के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। जिसमे छड़िया, पचरी,नहरडीह, कठिया नं.1,आलेसुर,कुम्हारी(जारा), मोतिमपुर (कला)के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाए।14 प्रकार के सभी छत्तीसगढ़ी खेल में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए,गिल्ली डंडा में चंद्रकांत ग्रुप,विद्याचरण,लखन ग्रुप ने, पिट्टूल में चेतना,कुलदीप,ज्ञानेश्वर ग्रुप ने, संखली में लक्ष्मी,उमेश,संगीता ने, लंगड़ी दौड़ में, दुष्यंत, विद्या,ने, कबड्डी में सफुरा ग्रुप,भूपेंद्र ग्रुप, सोहद्रा ग्रुप, डोमार ग्रुप,पूर्णिमा वर्मा  ग्रुप ने, खो - खो में राधिका, सीमा,महावीर,ठाकुरराम ने, रस्साकसी मे पुष्पांजलि ग्रुप,विकास,ललिता,उर्वशी मीना वर्मा  ग्रुप, कोमन (योगराज) ने,बांटी में देवासेन ने, बिल्लस में खुशबू, ने,फुगड़ी में चेतना,चंद्रकला,दुलारी बाई, गेड़ी में सानिया, लव कुमार,भुनेश्वरी ने, भौरा में संगीता,रंजीत,सरिता बाई,उदय ने,दौड़ में प्रीतम,मनीष,नीलम,जानकी, रत्ना वर्मा,जितेंद्र ने,लंबी कूद में कामिनी मनोज ने बाजी मारी।ये सभी आयुवर्ग के प्रथम स्थान प्राप्त किए प्रतिभागी है। सभी प्रतिभागियों को शील्ड मेडम देकर पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरीश देवांगन उपप्राचार्य खरोरा स्कूल,प्रकाश गिलहरे, (संकुल प्राचार्य पचरी),जनपद सदस्य सुनिल मनहरे,रेफरी राहुल, स्वास्थ्य विभाग टीम, सभी पंचायत के सरपंच,सचिव, युवा क्लब के अध्यक्ष,हाई स्कूल स्टॉफ,जोन के सभी मिडिल/प्राथमिक स्कूल स्टॉफ,एवम जोन से आए सैकड़ों लोग उपस्थित थे।