चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 20 दिसंबर को 15 नगरीय निकायों में डाले जाएंगे वोट
18 दिसंबर यानी आज छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. इसके मद्देनजर सभी पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के आखिरी दिन, पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में उतरेंगे. नगरीय निकाय चुनाव में सभी पार्टियां जोर-आजमाइश कर रही है, जो आज थम जाएगी.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 में राजनीतिक दलों ने अपनी ऊर्जा झोंक दी है. नगरीय निकाय चुनाव में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. लिहाजा दोनों ही पार्टियों के लिए आज दमखम दिखाने का आखिरी दिन और मौका है. आज दोनों ही दल के नेता जनता के बीच जाकर अपने अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.
15 नगरीय निकायों में चुनाव
19 दिसंबर को छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद 20 दिसंबर को छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. छत्तीसगढ़ के दस जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इससे पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा था कि 20 दिसंबर को वोटिंग और 23 दिसंबर को मतगणना होगी. वहीं चुनाव की अधिसूचना 27 नवंबर को जारी हो चुकी है.
दस जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव हैं. इसमें से चार नगर पालिक निगमों- बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली शामिल है. पांच नगर पालिका परिषदों में सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़, 6 नगर पंचायतों- प्रेम नगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम में चुनाव हैं.
आम चुनाव एवं उप चुनाव के तहत नगरीय निकायों के 385 वार्डाें में 1,035 मतदान केन्द्रों में वोट डाले जायेंगे. नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन में 3 लाख 87 हजार 530 पुरूष मतदाता, 3 लाख 90 हजार 843 महिला मतदाता, 47 अन्य मतदाता, कुल 7 लाख 78 हजार 420 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
नेताओं ने झोंकी ताकत
कांग्रेस और बीजेपीके बीच तोड़-जोड़ की राजनीति चरम पर पहुंच चुकी है. दोनों राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में जीत दिलाने की दिशा में शीर्ष नेताओं ने अपनी ऊर्जा झोंक दी है.
उप निर्वाचन में 12 हजार 689 पुरूष मतदाता, 13 हजार 75 महिला मतदाता, 3 अन्य मतदाता, कुल 25 हजार 767 मतदाता निर्वाचन में हिस्सा लेंगे. आयोग की ओर से मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया गया है. मतदान के लिए आम निर्वाचन के लिए कुल मतदान केन्द्र 1,000 तथा उप निर्वाचन के लिए कुल 35 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये हैं.
कर्मचारियों को मिलेगी किट
कोविड-19 (COVID-19) के मद्देनजर मतदान और मतगणना में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों को सैनिटाइजर और मास्क के साथ ही प्राथमिक उपचार की आवश्यक दवाइयों की किट दी जा रही है. मतदान के दिन को मतदान के प्रतिशत की ऑनलाइन एंट्री के साथ-साथ मतगणना स्थल पर मतगणना की ऑनलाइन एंट्री के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सॉफ्टवेयर बनाया गया है. जिससे मतगणना का परिणाम जल्द प्राप्त हो सकेगा.
2019 में हुए थे निकाय चुनाव
छत्तीसगढ़ के अधिकांश शहरों में स्थानीय निकायों के लिए 2019 में ही आम चुनाव कराए गए थे. लेकिन कुछ निकायों का कार्यकाल पूरा नहीं होने की वजह से उनका चुनाव नहीं हो पाया था. वहीं कुछ नए निकायों में पहली बार चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं.