सीएम भूपेश बघेल ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-कम से कम हम षड्यंत्र नहीं करते
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन के छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला के बाद अब खुद सीएम भूपेश बघेल सामने हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में पूर्व बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है. कहा कि हमारे नेताओं को षड्यंत्र करके किसने मारा? यह सर्व विदित है. उन्होंने कहा कि कम से कम हम षड्यंत्र करना नहीं जानते. उन्होंने यह भी कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को भिलाई चरोदा की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा की. गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर बोले, मानव-मानव, एक समान का संदेश बाबा ने दिया. गांव-गांव में इस पर्व को बहुत हर्ष-उल्लास के साथ मनाते हैं. उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं.
इसी बीच उन्होंने छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन के बयान पर पलटवार किया. कहा-कौन षड्यंत्रकारी है? हमारे सारे नेताओं को षड्यंत्र करके किसने मारा? षड्यंत्र वो लोग करते हैं. लोगों की भावनाओं को धोखा देते हैं. प्रदेश ही नहीं वरन पूरा देश देख रहा है. 15 लाख देने का वादा किया था. झांसे में लेकल पब्लिक का वोट ले लिया. आज तक किसी के खाते में पैसा नहीं आया.
बीजेपी ने तोड़ा आदिवासियों को गाय देने का वादा
दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने की बात कही थी, नहीं मिला. छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को गाय देने की बात कही गई थी, नहीं मिला. ये लोग दिन-रात षड्यंत्र और लोगों को गुमराह करने में लगे रहे हैं. लोगों को कैसे भड़काने का काम कर रहे हैं. नगरीय निकाय चुनाव पर सीएम ने कहा कि पिछले चुनाव में 10 में से 10 नगर निगम हम लोगों ने जीता था.