चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, पीएम मोदी 14 दिन में करेंगे दो दौरा

चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, पीएम मोदी 14 दिन में करेंगे दो दौरा

 विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व का छत्तीसगढ़ में डेरा जम गया है. पीएम नरेंद्र मोदी का 14 दिन में दो बार छत्तीसगढ़  दौरा करने वाले हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा फाइनल हुआ है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया तो लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर ही हैं. 

प्रधानमंत्री 14 सितंबर को रायगढ़ जिले के दौरे पर आने वाले है. इसमें पीएम मोदी शासकीय कार्यक्रम के साथ एक बड़ी आम सभा को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा जिला के दंतेश्वरी मंदिर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 16 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सरगुजा संभाग के जशपुर में बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 28 सितंबर को दोनों परिवर्तन यात्रा बिलासपुर में महामाया माता के दर्शन के बाद पूरी होने वाली है. इसमें भी पीएम मोदी शामिल होंगे. 

उन्होंने कहा कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बीजेपी 2 परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है. पहली यात्रा 12 सितंबर को दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा से निकलने वाली है. इसका शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

 बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत दंतेवाड़ा से होगी और 16 दिन में 1,728 किमी का सफर तय करेगी और तीन संभागों के 21 जिलों तक पहुंचेगी. यात्रा के दौरान 45 आमसभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे. इस पहली यात्रा के संयोजक विधायक शिवरतन शर्मा और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा होंगे. 

दूसरी यात्रा, जो 16 सिंतबर को जशपुरनगर से शुरू होगी. दूसरी यात्रा 12 दिन में 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी. इस दौरान 39 आमसभाएं, 53 स्वागत सभाएं और 2 रोड शो होंगे. दोनों ही यात्राओं का समापन बिलासपुर में होगा.