सुप्रीम कोर्ट की वकील की पति ने तकिये से मुंह दबाकर ली जान

सुप्रीम कोर्ट की वकील की पति ने तकिये से मुंह दबाकर ली जान

नोएडा(एजेंसी)।  नोएडा सेक्टर-30 स्थित कोठी में सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या कर पति बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया था। हत्याकांड की जांच में जुटी नोएडा पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि कारोबारी पति ने पहले बेडरूम में महिला वकील से मारपीट की और उसके बाद तकिये से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी शव को बाथरूम में छोड़कर बाहर से ताला लगाकर भाग गया था। 

जानकारी के अनुसर सेक्टर-30 में रहने वाली सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील रेणु सिन्हा का शव बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिला था। मृतका के भाई ने जीजा पर हत्या का शक जाहिर करते हुए सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कराया था। घटना के बाद से मृतका का पति फरार था, जिसे सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला वकील की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। इस दौरान डीसीपी हरीश चंदर, एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और एसीपी रजनीश वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने खुद मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि 61 वर्षीय रेणु सिन्हा सेक्टर 30 के डी ब्लॉक स्थित कोठी में पति नितिन नाथ सिन्हा संग रहती थीं। उनका बेटा अमेरिका में नौकरी कर रहा है और साल में एक से दो बार ही नोएडा आता है। रेणु के भाई ने रविवार को कई बार बहन को कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं होने पर वह अपने साथी संग रेणु के घर पहुंच गया। घर में ताला लगा हुआ था और लाइट जल रही थी। किसी अनहोनी की आशंका में भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद जब घर का ताला तोड़ा गया तो रेणु का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था। इसका पूरा वीडियो भी पुलिस की टीम ने बनाया। शरीर पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। रेणु के भाई का आरोप है कि उनका जीजा नितिन उनकी बहन को प्रताड़ित करता था, उसे शक है कि उसके जीजा ने ही उसकी बहन की हत्या कर दी है।