महादेव बेटिंग ऐप केस: कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हीना खान को ED का समन जारी

नई दिल्‍ली.  महादेव बेटिंग ऐप केस में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के बाद अब तीन और नाम ईडी के रडार में आ गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हीना खान को समन जारी किया है. सभी को पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के ‘महादेव’ सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है. इसे लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच ईडी के पास है. पेश मामले में ईडी ने अभिनेता रणबीर कपूर को समन जारी कर शुक्रवार को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है. 

रणबीर कपूर की लीगल टीम ने प्रवर्तन निदेशालय से संपर्क साधा है और अपने खिलाफ जारी समन पर जवाब दिया है. अभिनेता रणबीर कपूर ने ईडी से संपर्क किया है और जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है।

जांच के दौरान अब इस केस में कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हीना खान की कथित संलिप्‍तता सामने आई है. यही वजह है कि तीनों को प्रवर्तन निदेशालय ने पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि तीनों को किस तारीख को पेश होने के लिए कहा गया है.