दुर्ग जिला अस्पताल में पिटाई से मरीज की मौत, सुरक्षा गार्डों पर लगा गंभीर आरोप

दुर्ग जिला अस्पताल में पिटाई से मरीज की मौत, सुरक्षा गार्डों पर लगा गंभीर आरोप

दुर्ग। दुर्ग जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज और उसके परिजनों के साथ सुरक्षा गार्डों के द्वारा मारपीट की वीडियो वायरल हुआ था। जिस मरीज को जमीन पर बांधकर लेटाया गया था उसकी तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कह रही है। दुर्ग के जिला चिकित्सालय में हुई इस मारपीट की घटना को पहले तो पुलिस ने हल्के में लिया। पर जब मरीज की मौत हो गई, तो कोतवाली पुलिस ने तत्काल इसकी जांच शुरू की गई। बता दें कि मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त मरीज को दो दिन पहले जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। बदहवास मरीज काफी उन्मादी हो कर उटपटांग हरकते करने लगा। इससे मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों और अस्पताल के अन्य स्टाफ ने मिलकर उसकी व उसके परिजनों की पिटाई कर दी थी। घटना के बाद मरीज को जिला अस्पताल से रिफर कर शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। वहीं शुरूआती जांच में यह भी मालूम चला है, कि मृतक खुर्सीपार निवासी श्रवण सिंग की किडनी लीवर लगभग खराब थी। क्योंकि वह शराब का आदि था।