भिलाई में सुबह -सुबह ED और IT का छापा, पटाखा व्यवसायी हुकुमचंद हिम्मतचंद और धिंगानी के घर पहुंची टीम
भिलाई। भिलाई के लिंक रोड कैम्प-2 स्थित हुकुमचंद हिम्मतचंद थोक पटाखा स्टोर में इंकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। सुबह लगभग 6 बजे से इस पटाखा व्यवसायी के घर, गोदाम तथा दुकानों पर जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि हुकुमचंद गहलोत जिले के बड़े पटाखा व्यवसायी हैं तथा दीपावली पूर्व ही यहां खरीददारों की लंबी कतार देखी जाती रही है। उधर दूसरी तरफ ईडी के अफसर भिलाई के पदुमनगर स्थित धिंगानी फ़ायर वर्क्स के संचालक सुरेश धिंगानी के घर 4 गाड़ियों में पहुँचे हैं। कुछ देर की पड़ताल और पूछताछ के बाद अफसर एक गाड़ी में कारोबारी के बेटे विवेक धिंगानी को लेकर रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वे सभी वसुंधरा नगर स्थित गोदाम गए हैं।
जानकारी मिली है कि भिलाई 3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान और पदुम नगर स्थित घर पर कार्यवाही जारी है। इस परिवार का राजधानी के पंडरी रोड पर भी पटाखे की दुकान है। कुछ परिजन रायपुर मे भी निवासरत हैं। अभी इनकी घेरेबंदी की कोई खबर नहीं हैं । धिंगानी के ठिकानों पर ईडी ने बीते महीने भर में दूसरी बार दबिश दी है।