गोठान समिति के महिलाओं को रोजगार दे सरकार-भूपेन्द्र चन्द्राकर
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर एवं महिला विंग के जिलाध्यक्ष नीलम ध्रुव के नेतृत्व मे आज विभिन्न गावों के बंद पड़े गोठानो के महिला समिति की महिलाओं ने महासमुन्द कलेक्टर प्रभात मलिक के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौप कर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए मांग पत्र सौपा जिसमे उन्होंने ने बताया पिछले नवम्बर माह से गोठानो मे गोबर खरीदी बंद है,और उसके पहले का जो गोबर खरीदी हुई है उसका खाद बनके धूप में सूख जा रहा है,खाद बनके गोठानो मे डंप है उनकी खरीदी नही की जा रही है,खाद बनाने मे समिति के महिलाओं ने अपना श्रम और पैसा लगाया हुआ है,जो की हम बेरोजगार महिलाओं को भारी पड़ रहा है इससे हम महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है,क्योंकि हम सब जितने दिन काम करने गोठानो मे गई है उसका भरपाई कौन करेगा इसका अता पता नहीं है कई जगह में तो महिलाओं को दो दो साल तक पैसा ही नहीं मिला है,ऐसे में ये महिलाएं क्या करेंगी , रोजगार के नाम पे सिर्फ महिलाओं को बेवकूफ बनाया जा रहा है,सरकार बदलते ही सारे गोठानो को बंद कर दिया गया है,हम सब महिलाओं की प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से यह मांग है की जल्द से जल्द इन खादो को खरीद कर एवं पूर्व के भुगतानो को पूर्ण कर गोठानो का कार्य शुरू किया जाए या फिर इन गोठानो का सदुपयोग करते हुए कोई दूसरा रोजगार हम महिलाओं को प्रदान करें।
जिलाध्यक्ष भूपेंन्द्र चन्द्राकर ने कहा यदि गोबर खरीदी मे घोटाला हुआ है तो सरकार इसकी तत्काल जाँच कर दोषियो पर कार्यवाही करें, लेकिन इसकी सजा इन महिलाओं को न दे, इन गोठानो पर सरकार का भारी पैसा लगा हुआ है,सरकार चाहे तो इन गोठानो का सदुपयोग कर इनके माध्यम से नए नए रोजगार उत्पन्न कर सकती है तथा इन महिलाओं को रोजगार दे सकती है,उन्होंने आगे कहा जो किसान या गौ पालक पहले इन गोठानो मे गोबर बेचा करते थे उनका नियमित आय का साधन ख़त्म हो चूका है, सैकड़ो किसानो को पूर्व मे बेचे गए गोबर का भुगतान तक नहीं हुआ है, अधिकारी जवाब तक नहीं दे रहें है।
आज ज्ञापन सौपने वालों मे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष भूपेंन्द्र चन्द्राकर, जिलाध्यक्ष महिला विंग नीलम ध्रुव,जिला उपाध्यक्ष राकेश झाबक,जिला उपाध्यक्ष महिला विंग मेघा चन्द्राकर,हेमलाल साहू,इमरान खान,सीता दीवान,फूलमत ध्रुव, रेणुका ध्रुव, तमेश्वरी ध्रुव,बैशाखीन बाई, सावित्री ठाकुर, दुलारी बाई, ज्योति ध्रुव, गीता ध्रुव, भारती ध्रुव, विमला साहू, हिरमोतिन साहू आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता एवं महिला स्व सहायता समूह की महिलाए उपस्थित थी ।