दर्जनों सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन सगे भाई गिरफ्तार, नकदी और जेवरात सहित 15 लाख रुपए का माल जब्त
रायपुर। पुलिस ने एक दर्जन सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किए गए है। आरोपियों से नकदी और जेवरात सहित 15 लाख रुपए का सामान पुलिस ने जब्त किया है।पुलिस के अनुसार एमशिवा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शिवानंद नगर सेक्टर - 03 खमतराई रायपुर का निवासी है। प्रार्थी दिनांक 27.07.24 को अपने मकान में ताला लगाकर अपने होम टाउन आंध्रा गया हुआ था। इसी बीच दिनांक 30.07.24 के दरमियानी रात्रि लगभग 01.00 बजे कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखा सोने व चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम को चोरी कर ले गया। अज्ञात चोरो के द्वारा प्रार्थी के मकान में चोरी करने के बाद उसके पडोसी राम गोपाल अग्रवाल के घर में भी चोरी किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 628/24 धारा 331(2), 305 भा.न्याय. संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि गुढ़ियारी निवासी किशन जांगडे जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है, को दिनांक घटना को कुछ अन्य लड़को के साथ घटना स्थल के पास रात्रि में संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा किशन जांगडे की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर किशन जांगडे से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 04 साथी गौरव बन्दे, अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे, आशीष बंदे एवं आकाश उर्फ लल्ला बंदे के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में गौरव बन्दे एवं अभिजीत उर्फ बबलू को भी पकड़ा गया। तीनों से चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा थाना खमतराई एवं डी.डी.नगर क्षेत्र में स्थित 08 अलग - अलग सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही बिलासपुर के सरकण्डा से भी एक्टिवा वाहन चोरी करना बताया गया है। आरोपी किशन जांगडे, गौरव बंदे, अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे, आशीष बंदे एवं आकाश बंदे उर्फ लल्ला सभी चोरी की एक्टिवा वाहन सहित अपने दोपहिया वाहनों में घुम - घुम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।आरोपी आशीष बंदे, आकाश बंदे उर्फ लल्ला एवं गौरव बंदे तीनों रिश्ते में सगे भाई है। आरोपी आकाश बंदे उर्फ लल्ला के विरूद्ध जिला बेमेतरा के थाना साजा मंे अपराध क्रमांक 85/24 धारा 376 भादवि. एवं 4, 6 पॉक्सों एक्ट का अपराध पंजीबद्ध होने के साथ ही आरोपी किशन जांगडे भी पूर्व में चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। प्रकरण में आरोपी किशन जांगडे, गौरव बन्दे एवं अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे को गिरफ्तार उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, 02 नग मोबाईल फोन, घरेलु उपयोग के समान, एक्टीवा वाहन क्रमांक सी जी/12/बी डी/8409 तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर वाहन क्रमांक सी जी/07/सी एफ/9385 एवं आलाजरब जुमला कीमती लगभग 15,00,000/- (पंद्रह लाख रूपये) जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।प्रकरण में संलिप्त आरोपी आशीष बंदे एवं आकाश बंदे उर्फ लल्ला फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई रायपुर में अपराध क्रमांक 183/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 208/24 धारा 457, 380 भादवि., क्रमांक 500/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 584/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 628/24 धारा 331(2), 305 बी.एन.एस., अपराध अपराध क्रमांक 660/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 661/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 292/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. तथा एक्टिवा वाहन चोरी के प्रकरण में थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 575/24 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में चोरी की अन्य शिकायतें भी प्राप्त हुई है, जिनमें आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्राथमिकी दर्ज की जा रहीं है।गिरफ्तार आरोपी 01. किशन जांगडे पिता सखाराम जांगडे उम्र 22 साल निवासी रसौटा भाटापारा थाना पामगढ जिला जांजगीर-चांपा। हाल पता कुकरी तालाब के पास गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर। 02. गौरव बन्दे पिता चैतुराम बन्दे उम्र 19 साल निवासी कुकरी तालाब गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर। 03. अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे पिता विष्णु जांगडे उम्र 20 साल निवासी बडेपारा धमतरी जिला धमतरी। हाल पता वर्मा किराना के बगल में कुकरी तालाब के पास गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर