मुनाफे के लालच में बीजेपी नेता ने गंवाए 10 लाख, वापस मांगने पर मिली धमकी...

मुनाफे के लालच में बीजेपी नेता ने गंवाए 10 लाख, वापस मांगने पर मिली धमकी...

सूरजपुर के शिवप्रसाद नगर इलाके में एक भाजपा नेता को एक ठग ने 10 लाख की चपत लगा दी। इतना ही नहीं जब भाजपा नेता ने अपने पैसे वापस मांग तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दे दी। बताया जा रहा है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाकर दोगुना करने का लालच देकर आरोपी ने बीजेपी नेता से पैसे लिए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसके पिता और जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह पूरा मामला सूरजपुर के शिवप्रसाद नगर का है, जहां अशफाक उल्लाह नाम का युवक सूरजपुर निवासी पूर्व सांसद प्रतिनिधि विशाल गुप्ता से 10 लाख रुपए लिया था। उसने इन पैसों को 35 दिनों में दोगुना करने की बात कही थी।

लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी ना तो पीड़ित का पैसा लौटाया और ना ही उसका फोन उठाता था। जिसके बाद पीड़ित विशाल गुप्ता ने इसकी शिकायत सूरजपुर कोतवाली और एसपी सूरजपुर से की।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420, 506, 34 बीएनएस 2023 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं 20 सितंबर को अंबिकापुर के कारोबारी ने भी अशफाक उल्लाह, पिता जरीफ उल्लाह, और शाहरुख के खिलाफ़ 30 लाख़ रूपये की ठगी की शिक़ायत की है।

हम आपको बता दें मुख्य आरोपी अशफाक उल्लाह मात्र 23 वर्ष का है और पिछले कुछ वर्षों से इस पर कई लोगों का पैसा लेकर दोगुना करने का लालच देने का आरोप है। आरोपी महज 2 साल पहले तक एक सामान्य युवक था, जबकि पिछले दो सालों में वह करोड़पति बन गया। आरोपी के पास बीएमडब्ल्यू जैसी कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं। जो कि पिछले कुछ समय से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ था।

फिलहाल पुलिस आरोपी अशफ़ाकउल्ला के साथ ही उसके जीजा और उसके पिता पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।