दुर्ग जिले में मेला देखने गए किशोर की हत्या, दो नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले में मेला देखने गए किशोर की हत्या, दो नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई।  मेला देखने गए किशोर की हत्या मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार किया है। आपसी विवाद के वजह से घटना को अंजाम दिया गया था। एन्टी काईम एण्ड सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना अमलेश्वर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि दिनांक 24.12.2024 को प्रार्थी ग्राम पांहदा थाना अमलेश्वर क्षेत्रांतर्गत मेला मंडई दौरान मृतक उमेश यदु पिता पवन कुमार यदु उम्र 16 साल निवासी ग्राम पांहदा का शव सोसायटी के सामने मेन रोड के किनारे लहु सुहान अवस्था में पड़ा था। जिस पर थाना अमलेश्वर में मर्ग क्रमांक 51/24 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर जाँच में लिया गया। घटना स्थल निरीक्षण, शव परीक्षण एवं शॉट पी.एम रिपोर्ट में पी.एम. कर्ता चिकित्सक द्वारा होमीसाईडल लेख करने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 160/24 धारा 103 (1) बी एन एस पजींबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक तापेश नेताम, थाना प्रभारी अमलेश्वर निरीक्षक ममता अली शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरापियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा तकनीकी सहायता प्राप्त कर त्रिनयन एप की मदद से आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।दिनांक घटना 24.12.2024 को रात्रि करीबन 12:15 बजे एक मोटर सायकल से चार संदेही सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिये। टीम द्वारा ग्रामीणो से एवं साइबर प्रहरी ग्रुप में संदेहियो का फोटो वायरल कर पतासाजी किया गया। इसी दौरान उक्त सयंदेहीयों के फुटेज को ग्राम झीट में पहचान कराया गया। ग्रामीण फुटेज में लाल रंग का जैकेट पहने एवं नीला जींस पहने व्यक्ति को देखकर नवीन सिंघोरे निवासी झीट का होना जाहिर किये। जिस आधार पर एसीसीयू टीम द्वारा उक्त संदेही का पता कर तत्काल हिरासत में लिया गया। जिससे अन्य तीन संदेहियो का पहचान कराया गया जो लोचन सिंधोरे उर्फ बंटी एवं दो अपचारी बालक होना बताया। एसीसीयू टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चारो संदेहियो को हिरासत में लेकर पृथक-पृथक पुछताछ किया गया। तब मुख्य आरोपी नवीन कुमार सिंघोरे पिता शंकर लाल सिंघोरे अपराध कबुल करते हुए बताया कि दिनांक 24.12.24 को ग्राम पांहदा का मेला-मडई था आरोपी अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीई 2473 सीडी डिलक्स में अपने तीन अन्य साथियों के साथ मेला घुमने ग्राम पांहदा गया था। घुमते समय करीबन 21:30 बजे ग्राम पंचायत पांहदा के पास इनका गांव के कुछ लोगो के साथ शराब के नशे में वाद-विवाद हुआ था।जिसके बाद चारो आरोपी अपने गांव झीट चले गये वहां जाकर शराब का सेवन किये और बदले की भावना रखते हुए नवीन सिंधोरे अपने घर से धार दार चाकू लेकर आया और ये चारो पुनः नवीन के मोटर सायकल में बैठकर ग्राम पांहदा आये और विवाद हुए लड़को को बदला लेने के लिख खोज रहे थे। कि समय करीवन रात्रि 12:15 बजे सोसायटी के सामने गये जिसमें से दो अपचारी बालक पानी पीने के लिए बोरिंग के पास रूके, नवीन तथा उसका साथी लोचन उर्फ बंटी सोसायटी के सिडी में बैठे मृतक उमेश यदु के पास गये जहां इनके बीच फी-फायर गेम खेलने के लिए आपसी गाली-गलौज हुआ उसी दौरान आरोपी अपने पास रखे घारदार चाकू से मृतक उमेश यदु के छाती में प्राण घातक हमला किया एवं लोचन उर्फ बंटी लात मारकर मृतक उमेश यदु को नीचे गिरा दिया। तब दोनोअपचारी बालक दोनो आरोपियों को मोटर सायकल में बिठाकर अपने गांव भाग गये। मुख्य आरोपी नवीन घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को ग्राम झीट के झाडियों में फेकना बताया। जिसे आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीई 2473 सीडी डिलक्स को बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना अमलेश्वर की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि नरेन्द्र सिंह राजपुत, पूर्ण बहादुर, प्र.आर. मेघराज चेलक, पंकज चतुर्वेदी आरक्षक अश्वनी यदु, चित्रसेन साहू, अजय ढीमर, रोहन दुबे, जुगनु सिंह, पन्ने, तकनीकी कार्य आरक्षक विक्रांत ययु एवं थाना अमलेश्वर से एस एस आई अ दिनदयाल वर्मा, आरक्षक कुलेश्वर साहू, अजय सिंह, कयामुदीन की उल्लेखनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी -

01 नवीन सिंधोरे पिता शंकर साल उम्र 19 साल सा. ग्राम झीट भाठापारा थाना अमलेश्वर

02 लोचन सिंघोरे उर्फ बंटी पिता रेखराम उम्र 19 साल सा. ग्राम झीट भाठापारा थाना अमलेश्वर

एवं 02 अपचारी बालक