सद्गुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज के नगर आगमन पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

सद्गुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज के नगर आगमन पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

दिव्य गुप्त विज्ञान के प्रणेता एवं सद्विप्र समाज सेवा व सदगुरु कबीर सेना के संस्थापक सद्गुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज के नगर आगमन पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें कबीर सैनिको के साथ सदविप्र समाज सेवा के पदाधिकारि सदस्य एवं नगर के समस्त महिला पुरुष और बच्चों का योगदान रहा।
    बाइक रैली का शुभारंभ सद्गुरु कबीर सेना प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप नायक के निवास श्याम नगर  से दीनदयाल चौक, स्टेशन चौक, दुर्गा मंदिर होते हुए सिंधी कैंप के अंदर से सुभाष चौक, गांधी चौक से साहू छात्रावास होते हुए बी.एन.बी. हाई स्कूल से वृंदावन हाउसिंग बोर्ड रास्ते से कोहका शिव ऑटो गैरेज पर समापन किया गया।

श्री नायक जी ने गौरखेडा आश्रम में आयोजित सत्संग के बारे में जानकारी दी 6 जनवरी सुबह 10.00 बजे से आचार्य हेमंत जी द्वारा दिव्य गुप्त विज्ञान कक्षा एवं 2.00 बजे से  सद्गुरु देव जी का दिव्य आशीर्वचन एवं 7 जनवरी को सुबह7.00 बजे सुंदरकांड पाठ, 9.00 बजे ब्रम्ह दीक्षा, 10.00 बजे हवन-यज्ञ तत्पश्चात 12.00 बजे दिव्य आशीर्वचन, 2.00 बजे भंडारा का कार्यक्रम रखा गया ।