चाइनीज मांझे से कटी गले की नस, एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत

चाइनीज मांझे से कटी गले की नस, एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के चौक थाना क्षेत्र के अजीजगंज में शनिवार को दोपहर बाइक सवार सिपाही शाहरुख हसन (27 वर्ष) की गर्दन चाइनीज मांझे से कटने के कारण मौत हो गई। सिपाही शाहरुख की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सांस नली के कटने से घटनास्थल पर ही सिपाही की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के बलदादा हीरा सिंह गांव निवासी शाहरुख यहां अभियोजन कार्यालय में तैनात थे। दोपहर करीब 12 बजे शाहरुख विभागीय कार्य से राजकीय मेडिकल कॉलेज ही जा रहे थे। राजघाट के आगे उन्होंने गर्रा नदी का पुल पार किया। बाइक से वह थोड़ा ही आगे बढ़े थे।इस बीच चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया। वह चलती बाइक पर हाथ से उसे हटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन मांझा गले को काटता चला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मांझे से सांस नली कट गई थी। मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत के बाद पुलिस-प्रशासन की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एक तरफ से पतंग कट कर आई तो एक लड़के ने पतंग तोड़ ली और मांझा छोड़ दिया। मांझा सिपाही शाहरुख की गर्दन में लिपट गया। तभी किसी दूसरे बच्चे ने दूसरे छोर से मांझा खींच लिया। सिपाही ने दूसरे हाथ से मांझा छुड़ाने की कोशिश की लेकिन तब तक गला कट गया था। शाहरुख बाइक समेत गिर गए और कुछ सेकंड में ही मौत हो गई। 

जालंधर। पंजाब के जालंधर में आदमपुर क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति की चाइनीज मांझे से गला कटने के बाद मौत हो गई। 45 वर्षीय हरप्रीत सिंह  काम से घर लौट रहा था और चाइनीज डोर की चपेट में आने से उसकी गर्दन की नस कट गई थी। हालत नाजुक होने के बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।  दो दिन पहले जब हरप्रीत अपनी मोटरसाइकिल से आदमपुर से वापस अपने गांव सरोबाद जा रहा था तो अचानक सड़क पर इस युवक की गर्दन पर चाईना डोर लगने से गहरा घाव हो गया, जिससे यह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा था। राहगीरों ने व्यक्ति को आदमपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया, जहां युवक की मौत हो गई।