राहुल गांधी से मिलेंगे सीएम भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना
सीएम भूपेश बघेल का आज दिल्ली दौरा है सीएम भूपेश बघेल दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पर चर्चा होगी. साथ ही छत्तीसगढ़ में कैबिनेट के बदलाव पर भी बात हो सकती है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा है. दिल्ली में सीएम बघेल, राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ में कैबिनेट में फेरबदल र चर्चा हो सकती है. बघेल सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम बघेल ने रायपुर में कहा था कि छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में फेरबल संभव है.
17 दिसंबर को सीएम ने रायपुर में छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना जताई थी. सीएम के इस संकेत के बाद से प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई. ऐसे में सीएम बघेल अब दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. जहां राहुल गांधी से कैबिनेट फेरबल पर बातचीत हो सकती है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 पर भी हो सकती है चर्चा
फेरबदल हुआ तो ये नए चेहरे हो सकते हैं शामिल
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की जगह आदिवासी वर्ग से ही स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
सरगुजा संभाग के विधायक बृहस्पति सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में आदिवासी वर्ग से ही आने वाले शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम पर गाज गिर सकती है.
मंत्री जय सिंह अग्रवाल की जगह जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण शर्मा या धनेंद्र साहू को मंत्रिमंडल में लिया जा सकता है.
जानकारों की मानें तो दो बड़े नेताओं के बीच संतुलन बिठाने की अगर पार्टी कोशिश करेगी तो इसका खामियाजा मुख्यमंत्री के करीबी और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के घोर विरोधी अमरजीत भगत को उठाना पड़ सकता है. भगत की जगह प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रहे विधायक मोहन मरकाम को जगह मिल सकती है.