भूपेश सरकार किसानों को गोबर माटी खरीदने बाध्य ना करे किसान हित मे भाजपा सडक की लड़ाई लड़ने किसानों के साथ - नवीन पटेल

भूपेश सरकार किसानों को गोबर माटी खरीदने बाध्य ना करे किसान हित मे भाजपा सडक की लड़ाई लड़ने किसानों के साथ - नवीन पटेल

भाजपा नेता नवीन पटेल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा मणडल कोमाखान के ग्राम परसुली के साप्ताहिक बाजार मे जनसम्पर्क किये। जनसम्पर्क मे माननीय श्रीनरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे केन्द्र सरकार के सात साल के उपलब्धियों एवं छत्तीसगढ़ मे भूपेश सरकार के नाकामियों पर आमजनों से संवाद किये। जन सम्पर्क मे क्षेत्र के किसानों ने बताया कि भूपेश सरकार के तानाशाही आदेश गोबर माटी को जबरन किसानों को अधिक दर से  लेने बाध्य किया जाना किसानों के लिए आफत बन गया है। आमजन से भेट मुलाकात मे गुणवत्ता हीन गोबर माटी को अधिक दर मे खरीदने किसानों को बाध्य करना वर्तमान मे सबसे बड़ी समास्या के रुप मे उभरकर सामने आया। प्रायः जिनसे भी मिला प्रदेश सरकार के इस तानाशाही आदेश को गलत व अन्याय पूर्ण बताते सभी ने नारजगी एवं आक्रोश प्रकट करते हुए विरोध जताया।  प्रदेश सरकार के अलोकतांत्रिक एवं अन्याय पूर्ण निर्णय जो किसानों के लिए गले का फास बन गया है इस समास्या की वस्तुस्थिति जानने किसान हित मे चर्चा करने कृषक बंधुओं व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सहकारी समिति परसुली की ओर रुख किये।इस सम्बंध मे उपस्थित कर्मचारियों से चर्चा कर भूपेश सरकार के किसानों को प्रताड़ित करने वाले बंधनकारी,अन्याय पूर्ण,अलोकतांत्रि आदेश को गलत बताते हुए विरोध जताते हुए कहा कि भाजपा किसानों के साथ है भूपेश सरकार यदिअपने तानाशाही आदेश को वापस नही लेते हैं व किसानों को जबरन, दबाव पूर्वक गोबर माटी को लेने बाध्य करते हैं तो हम भी सड़क की लडाई लड़ने बाध्य होंगे। इस दौरान सहकारी समिति परसुली मे निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किये व कार्यरत कामगारों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हिदायत दिये। बाजार क्लीनिक का अवलोकन कर उपलब्ध दवाई एवं स्वास्थ्य सुविधाओं  की जानकारी लेकर सेवारत स्वास्थ्य विभाग से जनता को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने मे किसी भी प्रकार कोताही नही बरतने का आग्रह किये।


जनसम्पर्क मे मेरे साथ प्रमुख रुप से पुरुषोत्तम पटेल संयोजक शक्ति केंद्र खट्टी एवं पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति नर्रा ,पानसिंह यादव संयोजक शक्ति केंद्र पंडरीपानी,गोविंद साहू,जगदीश पटेल,माधोसेन, पिलादाऊ पटेल,रामचरण यादव, धनेश साहू,देवेन्द्र चक्रधारी, परमेश्वर पटेल,पतिराम साहू भाजपा कार्यकर्ता एवं कृषक उपस्थित थे।