साफ नहीं है पीएम मोदी की नीयत: सीएम
एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर मोदी सरकार की नीयत पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. बघेल ने कहा कि देश की क्षमता पर कोई प्रश्न नहीं उठाया है. भारत के लोगों की क्षमता और योग्यता पर कोई प्रश्न नहीं है. प्रश्न मोदी सरकार की नियत पर है. जब यहां वैक्सीन बन रहा था तो उस समय जरूरत थी. तो इसे विदेश क्यों भेज रहे थे? तब पूरी दामोदारी आपने राज्यों को सौंप दिया. जब आप संक्रमण को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर चुके हैं और उसके हिसाब से काम कर रहे हैं, तो वैक्सीन आप उपलब्ध कराएं
लेकिन फिर भी हमने सबसे पहले कहा कि हम वैक्सीन खरीदेंगे और हमने देना भी शुरू किया. बाद में यह निर्णय सरकार के द्वारा वापस लिया गया. बघेल ने कहा कि सवाल योग्यता पर नहीं है. भारतीय योग्यता पर कही कोई प्रश्न लगा ही नहीं सकता. भारत के लोगों, भारत की सेना और भारत की बौद्धिकता पर कोई सवाल नहीं है. सवाल तो उनकी नियत पर है. प्रधानमंत्री सहायता कोष होने के बाद भी राशि इकट्ठा करने का निर्णय लिया और उसे आप ने आरटीआई दायरे से बाहर कर के रखा है. आज भी सवाल पूछ रहे हैं. जो वेंटीलेटर भेजा गया उसका क्या हुआ? वह कितने राज्यों में भेजे गए? उस पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं. सवाल पूछने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा है.