राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा NMMSS संपन्न
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी विकासखंड धंमधा में आज शांतिपूर्ण राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा संपन्न कराया गया जिसमें ऑब्जर्वर विकासखंड धमधा एबीईओ श्रीमती संगीता देवांगन जी व उप केंद्र अध्यक्ष विद्यालय के प्राचार्य श्री ए के भारद्वाज जी कि सफल निर्देशन में तथा सहायक केंद्र अध्यक्ष लिखनलाल भूआर्य व धीरजा चौधरी तथा संस्था व्याख्याता राम जी सिंह व राजेश शुक्ला ,अनुराधा अलवणी, बलदाऊ पटेल,बीडी देश लहरे ,हेमराय पटेलश्री रामे, चित्रलेखा देशमुख, भारती गुप्ता छाया सिंह, दीपिका पाल , वीणा कोसरे, रागिनी ,मनजीत कौर आदि विद्यालय के स्टाफ के सफल कार्य संचालन में संपन्न हुआ जिसमें आसपास के ग्रामीण विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें कुल विद्यार्थी की संख्या 318 थी जिसमें 313 ने भाग लिया जिसमें 111 छात्र व 200 छात्रा उपस्थित रहे व कुल 5 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे जिसमें 3 छात्र तथा 2 छात्रा रही