पूर्व मुख्यमंत्री पं. श्यामाचरण शुक्ल जी की जयंती उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई

नितिन कुमार झा

पूर्व मुख्यमंत्री पं. श्यामाचरण शुक्ल जी की जयंती उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई

पूर्व मुख्यमंत्री पं. श्यामाचरण शुक्ल जी की जयंती उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवम् वरिष्ठ विधायक  अमितेश शुक्ल विशेष रुप से उपस्थित रहे. समर्थकों ने श्याम भैया को याद करते हुए श्याम भैया अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा-श्याम भैया का नाम रहेगा जैसे नारे लगाये. उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए  शुक्ल ने कहा कि पं. जवाहरलाल नेहरू जी की नीतियों से प्रभावित होकर ही पं. श्यामाचरण शुक्ल जी ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में नहरों एवम् बांधों का बहुतायत में निर्माण करवाया था इससे खेती-किसानी को बहुत लाभ हुआ. सतनामी समाज की धर्मगुरु मिनीमाता के सुझाव पर हसदेव-बांगो नहर परियोजना उनके कार्यकाल में ही बनाई गई थी. शहरों के सुव्यवस्थित विकास के लिये भी उन्होंने दीर्घावधि मास्टर प्लान बनाया था. शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, उद्योग, रोजगार आदि विषयों में उनकी सोच उच्च थी. वे गरीब, असहायों की सेवा को सदैव तत्पर रहते थे. हमें पं. जवाहरलाल नेहरू, श्रीमती इंदिरा गाँधी, श्री राजीव गाँधी, पं. श्यामाचरण शुक्ल जैसी महान विभूतियों से जीवन के सिद्धांतों की सीख लेनी चाहिये. 
कार्यक्रम में पूर्व कार्यकारी महापौर मनोज कंदोई, नगर निगम एमआईसी से राधेश्याम विभार, आकाश तिवारी, सुंदर जोगी, नितिन कुमार झा, जलकुमार मसंद, सुरेश मिश्रा, रामकुमार शुक्ला, वीरेन्द्र पाण्डेय, मनोहर जेठानी, अजय शर्मा, सुनील बाजारी, गौतम मिश्रा, कमलेश शुक्ला सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन, शुक्ल समर्थकगण उपस्थित  थे.