आवास मित्र संघ बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी योगेश (योगी) वर्मा ने आवास मित्र के मानदेय भुगतान नही करने पर सरकार को कोषा।।

आवास मित्र संघ बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी योगेश (योगी) वर्मा ने आवास मित्र के मानदेय भुगतान नही करने पर सरकार को कोषा।।

आवास मित्र संघ बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी योगेश (योगी) वर्मा ने आवास मित्र के कार्य मुक्ति के 3 वर्ष से अधिक समय के बाद भी मानदेय भुगतान नही करने पर सरकार को कोषा।
2017 से आवास मित्र का चयन प्रभानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत हितग्राहियों से समन्वय बना कर  आवास निर्माण में लेआउट से लेकर आवास की स्तिथि अनुसार जिओ टैग करके हितग्राहियों को क़िस्त दिलाने हेतु हुआ था जिसको छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार 31 अगस्त 2019 को कार्य से मुक्त कर दुबारा बेरोजगारी की दलदल में डाल दिया है और आज कार्य मुक्ति के 3 वर्ष के ज्यादा समय होने के बाद भी लगभग 10 से ज्यादा जिलों में आवास मित्रो का मानदेय भुगतान नही हुआ है। जिसके लिए आवास मित्र जिला पंचायत का चक्कर काट रहे है। अधिकारी द्वारा मानदेय भुगतान के लिए आवास मित्र को कोई सही जानकारी नही दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि आवास मित्र के ही कार्य कुशलता से प्रभानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवास निर्माण में छत्तीसगढ़ लगातार 2 बार पूरे देश मे प्रथम स्थान पर रहा था। आज आवास मित्र के पद समाप्ति से साथ साथ ही प्रभानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवास निर्माण पूरी तरह ठप पड़ा है। अगर आवास मित्रो को मानदेय भुगतान नही किया जाता तो आने वाले 2023 के चुनाव में गरीब जनता और बेरोजगार युवा इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।।