स्वामी आत्मानंद शासकीयअंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में गणित दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए....।
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में दिनांक 22/12/2021को श्रीनिवासन रामानुजम जी के जयंती पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 1से 12 तक के सभी छात्र,छात्राएं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किए।प्राचार्य ने गणित विषय के महत्व को बताते हुए कहा गणित हमें सत्य बोलना सीखता है,गणित को जानने वाला व्यक्ति सभी विषय में कामयाब होता है। प्राचार्य ने आगे विद्यार्थियों से पूछा की गणित आसान है या कठिन तो 90% से अधिक विद्यार्थियों ने आसान कहा।गणित पढ़े,जीवन को आसान बनाए, इस महत्वपूर्ण अवसर में विद्यालय की प्रधान पाठक सुश्री स्मृति कुजूर ने गणित के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ,सभी विद्यार्थियों को बधाईयां प्रेषित की।इस अवसर विद्यालय के शिक्षक सु श्री वृंदावती भगत ने श्री निवासन रामानुजन का जीवन जीवन परिचय बताते हुए गणित के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को विद्यार्थियों के समक्ष बताई उन्होंने कहा कि अल्पायु में ही गणित क्षेत्र में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और अल्पायु में ही कोई हमारे बीच से चले गए। विद्यालय के शिक्षक मनोहर टोप्पो ने गणित को हम किस प्रकार आसान बना सकते हैं हमारे जीवन में किस प्रकार उपयोगी है इस पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अनिवार्य रूप से गणित पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार ने किया जो कि खुद ही गणित के टीचर है। इसके पश्चात विभिन्न प्रकार के एक्टिविटी जैसे गणित से संबंधित खेल का आयोजन सुश्री वृंदावती भगत ने किया ,जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कक्षा नौवीं से बारहवीं के लिए क्विज कंपटीशन रखा गया था।जिसमें प्रोजेक्टरब माध्यम से प्रश्न पूछे गए, जिसका संचालन विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता भैरब भौमिक ने किया यह प्रतियोगिता विद्यालय के चारों हाउस अर्पा ,महानदी ,इंद्रावती और शिवनाथ हाउस के बीच में कड़ी स्पर्धा के साथ आयोजित हुई। जिसमें विजेता रुप में शिवनाथ हाउस के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। द्वितीय स्थान पर इंद्रावती हाउस रहे। तीसरे स्थान पर अरपा हाउस और चौथे स्थान पर महानदी हाउस रहे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधान पाठक श्रीमती रोहिणी सिन्हा, एवम श्रीमती प्रतिमा त्रिपाठी,श्रीमती एकता मिश्रा, दिनेश कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।