गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मो अकबर का कवर्धा दौरा, हिंसा के बाद पहली बार जा रहे सरकार के मंत्री
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ) आज एकदिवसीय कवर्धा दौरे पर रहेंगे. गृहमंत्री के साथ ही वन मंत्री के भी जिले पहुंचने का कार्यक्रम है. यहां पहुंचकर वे कवर्धा हिंसा का जायजा लेंगे. शहर में हुई घटना के 11 दिन बाद सरकार के मंत्री पहुंच रहे हैं. वे विशेष विमान से पहुंचेंगे. गृहमंत्री कलेक्टर कार्यलय के सभाकक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर मौजूदा हालात के बारे में चर्चा करेंगे. इसके साथ ही जिले के सभी समाज प्रमुखों से भी उनके मिलने का कार्यक्रम है. मंत्री प्रेसवार्ता भी करेंगे.
बीते 3 अक्टूबर को दो पक्षों में विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया. हालात को काबू करने के लिए जिले में धारा 144 लगा दी गई. बावजूद इसके 5 अक्टूबर को विहिप ने रैली निकाली और चक्का जाम कर दिया. जिससे हिंसा ने राजनीतिक रूप ले लिया. मामले में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और सासंद संतोष पांडेय पर FIR दर्ज हो गई. जिसके बाद बीजेपी ने राज्यपाल से न्यायिक जांच की मांग की. मामले में दोनों समुदाय से 1 हजार से अधिक लोगों पर FIR दर्ज की गई है.