स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी में सरस्वती नि:शुल्क सायकल योजना अंतर्गत निशुल्क सायकल प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे में छाया मुस्कान,,,,,,,

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी में सरस्वती नि:शुल्क सायकल योजना अंतर्गत निशुल्क सायकल प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे में छाया मुस्कान,,,,,,,

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी, विकासखंड धमधा, जिला दुर्ग मे छत्तीसगढ़ शासन के सरस्वती निशुल्क साइकल योजना अंतर्गत नि:शुल्क सायकल का वितरण किया गया जिसको प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान छा गई विगत दिनों स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी में निशुल्क साइकिल वितरण जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल जी के निर्देशानुसार व संस्था के प्राचार्य श्री अरविंद कुमार भारद्वाज जी सफल मार्गदर्शन में किया गया सरस्वती नि:शुल्क साईकिल योजना के अंतर्गत पात्र छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम के 31 छात्राओं को तथा अंग्रेजी माध्यम के 02 छात्रा

 अनुसूचित जनजाति के 18 छात्रा अनुसूचित जाति के 02 छात्रा अन्य पिछड़ा वर्ग के 13  कुल 33 छात्राओं 

को वितरण किया गया इस वितरण  का प्रारंभ विधिवत्  रूप से किया गया जिसमें सर्वप्रथम आचार्य व्याख्याता पं, राजेश शुक्ला  जी ने मंत्रोच्चार किया व   ग्राम  सरपंच श्री राजकुमार देवांगन, संस्था के प्राचार्य श्री अरविंद कुमार भारद्वाज जी, पंच श्री सरूण देवांगन, सीताराम देशमुख तथा ग्राम प्रमुख शोभित देशमुख व निक्की राजपूत ,राजकुमार धीवर द्वारा पुजन किया गया ।

छात्राओ ने कहा समय की होगी बचत ,,,,,,,, 

 छात्राओं  ने कहा कि साईकिल मिलने से हमें बहुत खुशी हुई और हमारा समय का अब होगा बचत घर से विद्यालय आने  जाने में जो समय लगता था वह समय अब हम अध्ययन में लगाएंगे जिससे कि हमें अध्ययन के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा और थकावट का एहसास भी नहीं होगा


छात्राओं को मिला संबल-----

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री अरविंद कुमार भारद्वाज जी ने कहा की सरस्वती नि:शुल्क साईकिल योजना के माध्यम से छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है यह योजना छात्राओं के लिए कल्याणकारी योजना है कई गरीब परिवार के छात्रा  का दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में निवास होने के कारण विद्यालय आने जाने में असहाय महसूस करते थे वह इस योजना के माध्यम से साईकिल प्राप्त कर कुछ  ही समय विद्यालय पहुंचकर अब पढ़ लिख कर अपने सपनों को साकार करने में समर्थ होंगे।

इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक तथा संस्था के व्याख्याता रामजी सिंह, बाबू श्री अरुण कौशिक,  हेमराय पटेल, धिरजा चौधरी,अनुराधा अलवणी, हेमलता गजभिए, , दीपिका पाल, छाया सिंह, भारती गुप्ता, चित्रलेखा देशमुख,पल्लवी पवार , वीणा कोसरे, लिखन लाल भूआर्य,संकुल समन्वयक बलदाऊ पटेल ,बी, डी देशलहरा, तथा खिलेश चंदेल, महेश बंजारे, तुलसी आदि उपस्थित थे।