रायपुर राजप्रधान के प्रत्याशी जगेश्वर प्रसाद वर्मा को मिल रहा स्वजतियों का भारी स्नेह, जगेश्वर की जीत निश्चित
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं 6 राजप्रधान पद के लिए निर्वाचन 31 अक्टूबर को होना है।उम्मीद्वारों का सघन चुनाव प्रचार जारी है।
सरल हृदय,मिलनसार अनुभवी,कर्मठ एवं योग्य रायपुर राज प्रधान के लिए राज के जगेश्वर प्रसाद वर्मा सघन जनसंपर्क अभियान कर सामाजिक लोगो से मतदान की अपील कर रहे है।रायपुर राज में शहर से लेकर गांव तक जगेश्वर प्रसाद वर्मा का सघन जनसंपर्क कर स्वजतियो से परिचय प्राप्त कर रहे है।इसके साथ ही समाज के लिए अपने द्वारा किये गए कार्यो से अवगत करा रहे है।इस संपर्क अभियान में स्वजातीय उन्हें भारी जनसमर्थन दे रहे है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज्य के प्रत्यासी श्री जागेश्वर प्रसाद वर्मा कोटा इकाई को संगठित कर प्रथम वार्ड प्रमुख बने थे, फिर उसके बाद रायपुर इकाई का गठन कर वार्ड प्रमुख का कार्य किया।इसी तरह सन 2004 में महानगर में निवासरत मनवा कुर्मी का पारिवारिक जानकारी एकत्रित कर प्रथम पुस्तक के रूप में जागव-जानव संगवारी का सह-संपादक के रूप में भी कार्य किया।
केंद्रीय युवा संगठन मंत्री रहते हुए वैवाहिक पत्रिका परिणय पुष्प अंक 3 पत्रिका संपादक के रूप में अपना अमूल्य योगदान दिया।
सन् 2014 में पुनः पारिवारिक जानकारियां एकत्रित कर नए कलेवर में कुर्मी दर्पण के संपादन का कार्य किया।
उन्होंने महानगर रायपुर इकाई का मंत्री के रूप में दायित्व का निर्वहन किया।महानगर रायपुर का निर्विरोध नगर प्रमुख निर्वाचित होकर दायित्वों का निर्वहन किया जिनका कार्यकाल 1 वर्ष राज पुनर्गठन पश्चात नया रायपुर राज का राज प्रधान का दायित्व कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में केंद्रीय कार्यालय सचिव का दायित्व निभा रहे हैं। नर सेवा नारायण सेवा के रूप में कोविड-19 कोरोनावायरस छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के द्वारा टाटीबंध चौक में प्रवासी मजदूर भाइयों को स्वल्पाहार भोजन मिठाई एवं चरण पादुका वितरण में 15 दिनों तक सेवा प्रदान किए हैं।
उनके आगामी योजनाएं आदर्श विवाह को प्रोत्साहित करना राज कार्य करने में महिलाओं के लिए 40% स्थान सुरक्षित रखना युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन प्रत्येक ग्राम नगर इकाई स्तर पर सामाजिक युवाओं के लिए जागृति मंच तैयार कर नशा पान के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। वर्तमान में
जागेश्वर द्वारा अपने निजी शैक्षणिक संस्थान के माध्यम से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है।