बिलासपुर में पहला कोरोना पाजिटिव मरीज

जिले में 197 दिनों के लंबे अंतराल के बाद एक युवक कोरोना पाजिटिव मिला है। मरीज शहर के तालापारा का रहने वाला है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही तबियत खराब होने को लेकर सिम्स में जांच करवाया था। इसके बाद गुरुवार को उनका पाजिटिव रिपोर्ट सामने आया।

बिलासपुर में पहला कोरोना पाजिटिव मरीज

बिलासपुर । जिले में 197 दिनों के लंबे अंतराल के बाद एक युवक कोरोना पाजिटिव मिला है। मरीज शहर के तालापारा का रहने वाला है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही तबियत खराब होने को लेकर सिम्स में जांच करवाया था। इसके बाद गुरुवार को उनका पाजिटिव रिपोर्ट सामने आया।

कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इससे पहले सात जून को आखिरी पाजिटिव मरीज मिला था। मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। डाक्टरों की टीम युवक पर नजर रखी हुई हैं। मरीज को समय-समय पर दवाई दी जा रही है।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निजी और सरकारी जांच सेंटरों में कूल 136 लोगों की कोरोना जांच की। इसमें छह लोगों की आरटीपीसीआर और 130 लोगों की एंटीजन जांच की गई। तालापारा निवासी 26 वर्षीय युवक बुखार होने के कारण मेडिकल कालेज सिम्स में इलाज करवाने के लिए पहुंचा हुआ था। इस पर डाक्टरों ने उनके लक्षण को देखते हुए कोरोना जांच करवाने की सलाह दी।

इसके बाद युवक ने आरटीपीसीआर जांच कराई। गुरुवार की दोपहर एक बजे सिम्स के लैब से जांच रिपोर्ट में उनका कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आईं। इसके बाद सिम्स प्रबंधन ने सीएमएचओ डा.राजेश शुक्ला को मरीज के बारे में जानकारी दी। सीएमएचओ शुक्ला के निर्देश पर डाक्टरों की टीम मरीज के घर पहुंची और जानकारी जुटाई। युवक को एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। मरीज को सार्वजनिक जगह में जाने और परिवार के किसी भी सदस्य के संपर्क में नहीं आने की सलाह दी है।