सर्व ब्राह्मण समाज का अभिनंदन समारोह संपन्न
सर्व ब्राह्मण समाज के शहर इकाई के तत्वावधान में समाज के विशेष कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान समारोह लोक कला भवन सिविल लाइंस में संपन्न हुआ ।
रायपुर : सर्व ब्राह्मण समाज के शहर इकाई के तत्वावधान में समाज के विशेष कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान समारोह लोक कला भवन सिविल लाइंस में संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा थे। अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत तिवारी ने की । विशेष अतिथि उप प्रांताध्यक्ष लेखमणि पांडे, महिला मंच के प्रदेश सचिव सुमन पांडे, बेमेतरा जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा ,स्वरा मिश्रा , मनीषा मिश्रा तथा अखिलेश मिश्रा थे। अतिथि स्वागत पश्चात सर्वप्रथम शहर अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि ललित मिश्रा ने देश व प्रदेश में ब्राह्मणों की एकजुटता के लिए किए जा रहे प्रयास को विस्तार से बताया । उन्होंने कहा प्राचीन काल से देश में ऋषि, मुनि, महर्षि, ब्रह्मऋषि जैसे ब्राह्मण देवताओं के द्वारा प्रदत संस्कार, संस्कृति ,धर्म ,दर्शन ,अध्यात्म के कारण यह देश विश्व गुरु कहलाता है, जो ब्राह्मणों की देन है। इसे चीर स्थाई बनाए रखने के लिए ब्राह्मणों की एकजुटता अत्यंत आवश्यक है। अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत तिवारी ने कहा - ब्राह्मण हमेशा मार्गदर्शक रहे हैं वह सभी धर्म, जाति व समाज का पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य करते आ रहे हैं । उपप्रांत अध्यक्ष लेख मणि पांडे ने युवा वर्ग को ओज व तेज के साथ अधिक से अधिक समाज में सहभागिता पर जोर दिया । महिला मंच के प्रदेश सचिव सुमन पांडे ने समाज के नारी शक्ति को अधिक से अधिक समाज के मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की। उक्त अवसर पर विगत 5 वर्षों से गरीबों को लगातार निशुल्क भोजन कराने वाले सेवाभावी योगेन्द्र शर्मा (बन्टी), पक्षियों को लगातार दाना पानी देने व सकोरा बांटने के लिए महेश शर्मा , समाज सेवा के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर निरंतर सक्रिय प्रदेश सचिव सुमित शर्मा, धर्म एवं सांस्कृतिक जन जागरण के लिए निरंतर प्रयासरत हिंदू युवा मंच के पदाधिकारियों को ब्रह्म सम्मान- 2021 से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिश्रा तथा अतिथि गणों ने सम्मानित जनों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट किया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से भिलाई सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी, पं रिखेश्वर महाराज ,अभिषेक पांडे, नंदकिशोर शर्मा, अजय मिश्रा ,शरद शुक्ला, जितेंद्र तिवारी, हेमंत तिवारी ,प्रीति बेहरा, नितीश शुक्ला , मंजरी दुबे, महेश दुबे, अविनाश तिवारी, संजय दुबे, अरुण पंडा, रविंद्र मिश्रा, अखिलेश्वर मिश्रा सहित पदाधिकारी व सदस्यगण काफी संख्या में शामिल थे । संचालन शिवाकांत तिवारी तथा आभार शहर अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने किया।