मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भारतीय विदेश मंत्री से यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने का आग्रह किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से दूरभाष पर चर्चा कर यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सकुशल रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने का आग्रह किया.
छत्तीसगढ़ : रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे है. ऐसे में यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय नागरिक भारत वापसी के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बातचीत की.
इसे लेकर छत्तीसगढ़ CMO ने ट्वीट किया है. मुख्यमंत्री लिखा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से दूरभाष पर चर्चा कर यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सकुशल रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने का आग्रह किया.
दरअसल, यूक्रेन में छत्तीसगढ़ के छात्र और कई नागरिक फंसे हुए हैं. इसमें अब तक 75 लोगों की पहचान हुई है. इसमें से अधिकांश स्टूडेंट ही हैं, जो राज्य सरकार के संपर्क में हैं. सभी की वापसी के लिए लगातार कोशिश की जा रही है.