राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने फहराया झंडा गणतन्त्र दिवस की दी सभी को शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने राज्य महिला आयोग कार्यालय शास्त्री चौक में तिरंगा फहराया।
डॉ नायक ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनके सुखी व स्वस्थ्य जीवन की कामना की है। देश के समस्त अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के कारण ही भारत विश्व में एक स्वतंत्र तथा सशक्त जनतांत्रिक राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित है।
डॉ नायक ने कहा कि हमारा संविधान देश के लोगों को शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से समान अवसर देता है।
आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर अपने दायित्व का निर्वहन करें और लोकतांत्रिक सिद्धान्तों एवं जीवन मूल्यों की जीवन्तता को बनाये रखें। इसके साथ ही संविधान प्रदत्त अपने अधिकारों के साथ-साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों को भी हमेशा याद रखें।