मेडिकल कॉलेज में श्रम कानून का सरेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां -आप
महासमुन्द के मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के नाम से बुंदेला नामक सुरक्षा एजेंसी को टेंडर दिया गया है जिनका काम मेडिकल कालेज को सुरक्षा प्रदान करना है लेकिन उपरोक्त एजेंसी द्वारा श्रम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है वहां नियुक्त सुरक्षा गार्डों को 12-12 घंटे का ड्यूटी पर लगाया गया है, इसके एवज मे न ही कोई अतिरिक्त राशि भुगतान की जा रही है विरोध किए जाने पर नौकरी से निकालने की धमकियां दी जा रही है बीते दिन आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में इन सुरक्षा गार्डो ने मदद की गुहार लगाते हुए ज्ञापन दिया था जिस पर संज्ञान लेते हुए आज आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर एवं प्रदेश सह सचिव अभिषेक जैन के अगुवाई में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया एवं मेडिकल कॉलेज के परिसर में धरने पर बैठे हुए सुरक्षा गार्डों से बातचीत किया गया तत्पश्चात आम आदमी पार्टी ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक माहेश्वरी जी इस मुद्दे में बातचीत किया उन्होंने साफ साफ पल्ला झाड़ते हुए कहा यह एजेंसी का मामला है हमने एजेंसी काम दिया है सिक्योरिटी एजेंसी यदि 8 घंटे से उपर ड्यूटी लगाती है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे, जब आम आदमी पार्टी ने मौके पर नियुक्त गार्डों के सुपरवाइजर से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि हम यहां पर पिछले कई सालों से 12 घंटे की ड्यूटी करते आ रहे हैं जिसकी स्वीकारोक्ति की वीडियो आम आदमी पार्टी के पास मौजूद है इधर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक का कहना है कि हमारे परिसर में 8-8 घंटे के तीन पालियो में ड्यूटी लगाई जाती है जिनका भुकतान ठेकेदार को किया जाता है इधर ठेकेदार द्वारा 12-12 घंटे के 2 पाली में गार्डो से नौकरी करा कर गार्डो के श्रम का दोहन कर रही है जो की श्रम क़ानून का सरासर उल्लंघन है गार्डो से बातचीत करने पर गार्डो ने बताया ठेकेदार द्वारा धमकी दीं जा रही कि 12 घंटे से कम ड्यूटी करोगे तो नौकरी से निकाल दी जाएगी आज जो गार्ड आंदोलन में बैठे हुए हैं वे पिछले कोरोना से ड्यूटी निभाते आ रहे हैं कोरोना काल में इन गार्डो ने अपनी जान को दाव पे लगाकर सुरक्षा दिया था जिन्हे बुंदेला एजेंसी द्वारा आज नौकरी से निकाला जा रहा है आज इन गार्डों के सामने भूखो मरने की स्तिथि आन पड़ी हैं इधर एजेंसी द्वारा शहर में 15 हजार लेकर नए गार्डों की नियुक्ति दलालो के माध्यम से 12 घंटे ड्यूटी के शर्तो पर की जा रही है और श्रम विभाग आँख बंद करके सोई हुई है ।
आम आदमी पार्टी ने हॉस्पिटल प्रबंधन एवं सुरक्षा एजेंसी को आज स्पस्ट चेतावनी देते कहा की पुराने गार्डो को निशर्त वापस काम में रखें अन्यथा आम आदमी पार्टी श्रम आफिस में इसकी लिखित शिकायत कर धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी।
आज के हॉस्पिटल निरिक्षण एवं गार्डो के आंदोलन को समर्थन देने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चन्द्राकर, प्रदेश सह सचिव अभिषेक जैन,कार्यक्रम प्रभारी कादिर चौहान,युवा विंग अध्यक्ष विकाश कुमार, मुकेश कुर्रे, वार्ड प्रभारी अकरम खान,मेघा चंद्राकर अशोक सोनी,वार्ड प्रभारी इमरान खान आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।